Ben Austin Death: ऑस्ट्रेलिया में घायल हुए क्रिकेटर की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम, खेल जगत में पसरा मातम

Last Updated:October 30, 2025, 07:28 IST
Ben Austin Death: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से खेलने का अपना सपना पूरा करने के लिए जी-तोड़ मेहतन कर रहे 17 साल के बल्लेबाज बेन ऑस्टिन को क्या पता था कि प्रैक्टिस में एक गेंद ऐसी आएगी, जो उनकी जान ले जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया में युवा क्रिकेटर की मौत
मेलबर्न में अभ्यास के दौरान गेंद लगने से एक होनहार युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत हो गई, जिससे स्थानीय खेल जगत स्तब्ध है. 17 वर्षीय बेन ऑस्टिन कथित तौर पर मंगलवार दोपहर फर्नट्री गली स्थित वैली ट्यू रिजर्व में ट्रेनिंग कर रहे थे, उसी वक्त ये अजीबोगरीब दुर्घटना घटी. खबरों के अनुसार यह किशोर हेलमेट पहनकर नेट्स में बॉलिंग मशीन के सामने बैटिंग प्रैक्टिस कर रहा था तभी उसके सिर और गर्दन पर गेंद लग गई.
बेन ऑस्टिन को गंभीर हालत में मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार को उनकी मौत हो गई. फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने गुरुवार सुबह एक बयान में होनहार क्रिकेटर की मौत की पुष्टि की.
क्लब ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बेन के निधन से हम बेहद स्तब्ध हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ है.’
बेन को उनके क्लब ने एक स्टार क्रिकेटर, बेहतरीन लीडर और जुझारू युवा बताया था. उन्होंने मुलग्रेव और एल्डन पार्क क्रिकेट क्लबों का भी प्रतिनिधित्व किया और वेवर्ली पार्क हॉक्स के लिए जूनियर फुटबॉल खेला.
फर्नट्री गली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्नी वाल्टर्स ने ऑस्टिन को ‘प्रतिभाशाली और लोकप्रिय दोनों’ कहा.
विक्टोरियन शिक्षा मंत्री बेन कैरोल ने कहा कि हम उनके परिवार को इस त्रासदी से उबरने में पूरी मदद करेंगे. ऑस्टिन की मौत की तुलना 2014 की त्रासदी से की जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी, जिन्हें शेफील्ड शील्ड खेल के दौरान गर्दन में चोट लगी थी. ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेट में कन्कशन जैसी कई नई चीजें सामने आई.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 07:28 IST
homecricket
AUS में घायल हुए क्रिकेटर की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम, खेल जगत में पसरा मातम



