Ben Stokes will be seen bowling in Ranchi Test India vs England | IND vs ENG: लगातार दो हार के बाद मजबूर हुए बेन स्टोक्स, रांची टेस्ट में कर सकते हैं गेंदबाजी

इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप का मानना है कि स्टोक्स रांची टेस्ट में गेंदबाजी कर सकते हैं। बेन स्टोक्स ने टेस्ट में 32.07 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। हालांकि, बाएं घुटने की परेशानी के कारण पिछले साल लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार गेंदबाजी की थी।
विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में भारत में वनडे विश्व कप में खेलने के बाद स्टोक्स ने नवंबर में घुटने की सर्जरी कराई और हाल ही में नेट्स में गेंदबाजी करना फिर से शुरू कर दिया है। राजकोट टेस्ट में शर्मनाक हार और सीरीज में 2-1 से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अगले मैच यानी चौथे टेस्ट से गेंदबाजी करने की ओर इशारा किया था।
ओली पोप ने कहा, “इसकी निश्चित तौर पर संभावना है। हालांकि, स्टोक्स ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। देखते हैं क्या होता है। वैसे उन्होंने गेंदबाजी अभ्यास किया है। अगर उन्हें ठीक लगता है तो उम्मीद है कि हम उन्हें रांची टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते दिखेंगे।” ओली पोप ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अपने घुटने पर पूरा भरोसा हो तो हमें उनकी राय और मेडिकल टीम की सलाह पर भी यकीन करना होगा।
वहीं इस मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची की पिच पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि यह कैसा बर्ताव करेगी। स्टोक्स ने कहा, ‘पिच पर बहुत घास है। लेकिन जब करीब जाओ तो काफी दरारें भी दिखाई दे रहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। मुझे कोई अंदाजा नहीं है, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है। यदि आप विपरीत छोरों के एक तरफ नीचे देखते हैं तो यह उससे बिल्कुल अलग दिखता है, जिसे मैं देखने का आदी हूं, खासकर भारत में।’