साबूदाना की खिचड़ी व्रत में खाने के फायदे और आसान रेसिपी.

Last Updated:November 29, 2025, 20:14 IST
व्रत वाले दिन साबूदाने की खिचड़ी खाने से शरीर लंबे समय तक एनर्जेटिक बना रहता है और ऊर्जा का संचार होता रहता है व्रत वाले दिन साबूदाने की खिचड़ी मात्र 10 मिनट में बनकर आसानी से तैयार हो जाती है जिसमें बादाम और मूंगफली के दाने डालकर इसे और अधिक स्वादिष्ट बनाया जा सकता है इसमें हम कई प्रकार की सब्जी भी डाल सकते हैं।
व्रत वाले दिन साबूदाना की खिचड़ी पेट के लिए बहुत लाभदायक होती है क्योंकि ये पुरे दिन एनर्जेटिक बनाये रखती है साबूदाने की खिचड़ी में हम कई प्रकार की सब्जियां मिल सकते है। जिससे यह खिचड़ी और अधिक पौष्टिक और ऊर्जावान हो जाती है.

व्रत वाले दिन साबूदाने की खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को थोड़े समय के लिए पानी में डालकर रखते हैं। और कुछ देर बाद पानी में डले साबूदाने को पानी से बाहर निकाल लें.

फिर इसके बाद आलू को धोकर पतला और छोटे-छोटे पीस में काट ले और फिर आलू को घी में अच्छी तरह से तलने दें और सुनहरा होने पर आलू को कढाई से निकाल ले.
Add as Preferred Source on Google

आलू के तलने के बाद मूंगफली के दानों को कढ़ाई में अच्छी तरीके से सुनहरा होने तक तलनें दें और फिर मूंगफली के दानो को कड़ाई से निकालने के बाद मिक्सर जार में दरदरा सा पीस लें.

फिर टमाटर और हरी मिर्च को धोकर बारीक काट लें और टमाटर और हरी मिर्च को घी में अच्छे से फ्राई करलें.

फिर साबूदाना और आलू और इसके बाद पिसे हुए बादाम और मूंगफली के दानों को कढ़ाई में डाल दिया जाता है और इसमें स्वाद अनुसार व्रत वाला नमक और काली मिर्च को डाला जाता है. इसके बाद इसको 5 मिनट के लिए ढक कर छोड़ दिया जाता है और और फिर साबूदाने की स्वादिष्ट और पौष्टिक खिचड़ी बनकर तैयार हो जाती है. व्रत वाले दिन ये खिचड़ी एनर्जेटिक बनाए रखती है और शरीर में ऊर्जा का संचार होने लगता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 29, 2025, 20:14 IST
homelifestyle
झटपट बनने वाली साबूदाना खिचड़ी, उपवास का सुपरफ़ूड! ये है रेसिपी



