Rajasthan
benefits of alovera skin infection and allergy treatment and hail fall problem solution at home – हिंदी

01
एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर एक पौधा है, जो सैकड़ों बीमारियों के इलाज में उपयोगी साबित होता है. आयुर्वेदिक उद्योग में इसकी भारी मांग है. यह पौधा सनबर्न से राहत दिलाने, त्वचा की जलन को कम करने, घावों को जल्दी भरने, रूसी को कम करने और बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने में सहायक होता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर घनश्याम शर्मा ने Local18 को बताया एलोवेरा का जैल चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है और यह स्किन इन्फेक्शन या एलर्जी जैसी समस्याओं में भी लाभकारी होता है.