फिटकरी के फायदे: गले, घाव, पसीने और त्वचा की देखभाल

Last Updated:October 29, 2025, 08:55 IST
Ambala News: फिटकरी के एंटीसेप्टिक गुण गले की खराश, रक्तस्राव, दांत, त्वचा और बालों की समस्याओं में राहत देते हैं. फिटकरी के फायदे जानें.
फिटकरी, जो देखने में तो एक छोटी सी चीज है, लेकिन इसके काम बहुत बड़े-बड़े होते हैं. घर में पड़ी हुई फिटकरी से आप गले की खरास से लेकर पसीने की दुर्गंध तक पर नियंत्रण पा सकते हैं. आयुर्वेद में भी फिटकरी को “शुद्धिकारी रत्न” कहा गया है. जो शरीर को बाहर और भीतर, दोनों तरह से शुद्ध करता है ओर बहुत से नए फायदे पहुंचता है.

1. रक्तस्राव रोकने में कारगर:<br />फिटकरी किसी भी घाव या कटने पर रक्त को तुरंत रुकने का काम करती है. यह एंटीसेप्टिक और ऐस्ट्रिंजेंट गुणों से भरपूर होती है, जिससे शरीर पर लगे घावों में से खून रोकने का काम करती है.

2. गले की खराश और इंफेक्शन में राहत:<br />अगर आप गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर गरारा करते हैंं, तो गले की सूजन, खराश और बदबू दोनों दूर हो जाते हैं.

दाँत और मसूड़ों की मजबूती के लिए:<br />फिटकरी घावों को ही ठीक नहीं करती है, बल्कि थोड़ी सी फिटकरी पाउडर और सेंधा नमक मिलाकर दांतों को साफ करने में भी फायदेमंद होती है. इससे दाँतों का दर्द, पायरिया और मुँह की दुर्गंध मिटती है.

4. पसीने और दुर्गंध को नियंत्रित करती है:<br />फिटकरी को पानी में घोलकर डियोडरेंट स्प्रे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है,ओर यह बैक्टीरिया को खत्म कर शरीर को महकदार बनाती है. फिटकरी से हम गंदगी को दूर करने का काम करते हैं.

5. मुहांसों और त्वचा की सफाई के लिए:<br />फिटकरी के पानी से चेहरा धोने पर रोमछिद्र साफ होते हैं, मुहांसे और ब्लैकहेड्स दूर होते हैं, त्वचा दमकती है. फिटकरी का हम कुछ इस तरीके से उपयोग कर सकते हैं कि अगर हमारे फेस पर मुहासे है तो फिटकरी के उपयोग से मैं भी ठीक हो जाएंगे.

6. शरीर की सफाई (डिटॉक्स) में सहायक: फिटकरी की स्फटिक भस्म का सेवन वैद्य की सलाह से में शरीर से विषैले तत्व निकालने और कफ को संतुलित करने में मदद करता हैं.

बालों के झड़ने में भी उपयोगी:<br />फिटकरी और गुलाबजल मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और डैंड्रफ कम होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 29, 2025, 08:55 IST
homelifestyle
इन 7 समस्याओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है फिटकरी, जानें इस्तेमाल का तरीका



