Rajasthan
benefits of Chirchita root and plant treatment of urinary disease cold-cough snake poison – हिंदी
04
यह पौधा मूत्र रोग, सर्दी-खांसी, पाचन की समस्याएं, मुंह के छाले इलाज में रामबाण औषधि का काम करता है. वहीं चिरचिरा में मौजूद औषधीय तत्व शरीर की सूजन मिटाने में सहायक माना जाता है. चिरचिरा कई बिमारियों के निदान में सहायक माना जाता है. इससे बवासीर, खांसी, अस्थमा, एनीमिया, पीलिया और सांप के काटने में प्रयोग किया जाता है. वहीं चिरचिरा के जड़ से दातून करने पर दांतों की जड़ें मज़बूत होती है और दांत स्वस्थ होते हैं.