Entertainment
क्रिकेट का किंग कोहली, जब लव की पिच पर अनुष्का शर्मा को देख घबराए, फिर शादी तक कैसे पहुंची बात? सच कर देगा हैरान

06

35 साल के विराट कोहली ने फुटबॉलर सुनील छेत्री से भी अनुष्का शर्मा के साथ भी अपनी लव स्टोरी साझा की थी. उन्होंने कहा था, ‘जब आप प्यार में होते हैं, तो हर दिन ‘वैलेनटाइन डे’ लगता है. हमेशा जानते थे कि हम शादी करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं था. हम जब आगे बढ़े, तो साथ रहने की खुशी से रोमांचित हुए. कपल ने 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली. उनकी आज एक बेटी हैं, जिनका नाम वामिका है. (फोटो साभार: Instagram@virat.kohli)