Singhada Khane Ke Fayde | लगातार 15 दिन तक सिंघाड़ा खाने के फायदे | Water Chestnut Health Benefits

Last Updated:October 14, 2025, 12:31 IST
Singhada Health Benefits: सिंघाड़ा पोषक तत्वों से भरपूर फल है. इसमें फाइबर, विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट की भरमार होती है. अगर इसे रोज 15 दिनों तक खाया जाए, तो सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
रोज सिंघाड़ा खाने से शरीर को गजब के फायदे मिल सकते हैं.
Water Chestnut Benefits: धीरे-धीरे सर्दियों की शुरुआत हो रही है और इस मौसम में कई फल भी बाजार में आ जाते हैं. ये फल सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और पोषण से भरपूर होते हैं. ऐसा ही एक फल सिंघाड़ा (Water Chestnut) है. यह फल पानी में उगता है और सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है. अगर आप 15 दिन तक नियमित रूप से सिंघाड़ा खाते हैं, तो आपके शरीर में कई सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं. सिंघाड़ा खाने से आपको कई परेशानियों से राहत मिल सकती है और ओवरऑल हेल्थ में सुधार हो सकता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सिंघाड़ा में बहुत कम कैलोरी होती है, लेकिन पोषक तत्वों की मात्रा अच्छी खासी होती है. इसमें फाइबर, पोटैशियम, विटामिन B6, कॉपेर, मैंगनीज जैसे मिनरल्स होते हैं. यह आपके पाचन को बेहतर बनाता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और एनर्जी प्रोडक्शन में मदद करता है. सिंघाड़ा फाइबर से भरपूर होता है और कैलोरी कम होती हैं. यह लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है. अगर आप 15 दिन तक हर दिन थोड़ा थोड़ा सिंघाड़ा खाएं, तो ओवरईटिंग कम होगी और वजन कंट्रोल में मदद मिलेगी. पोटैशियम की अच्छी मात्रा के कारण सिंघाड़ा ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. इसके अलावा इसमें शुगर लेवल धीमी गति से बढ़ता है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम है. इससे दिल की बीमारी का रिस्क कम होता है.
सिंघाड़ा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे – सेलेनियम, विटामिन B6 जैसी सेल्स को आक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं. इसका नियमित सेवन त्वचा को हेल्दी और बालों को मजबूत बनाने में मददगार है. सिंघाड़ा इम्यूनिटी मजबूत करने में भी मददगार होता है. अगर आप 15 दिन तक रोज सिंघाड़ा खाएं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखें. उबला या भुना हुआ सिंघाड़ा ज्यादा फायदेमंद होता है. इसे तलकर या मसालों के साथ नहीं खाना चाहिए. इसे नाश्ते में या शाम को हल्का फुल्का स्नैक के रूप में खाएं. सिंघाड़ा अगर आप कच्चा खाते हैं, तो उसे अच्छी तरह धोकर साफ करने के बाद ही खाएं. सिंघाड़ा शरीर के लिए वरदान की तरह हो सकता है.
सिंघाड़ा अधिकांश लोगों के लिए सुरक्षित होता है, लेकिन कुछ लोगों के लिए सावधानी जरूरी है. अगर आपको डायबिटीज है, तो सिंघाड़े के ज्यादा सेवन से ब्लड शुगर बढ़ सकता है. इसमें नेचुरल शुगर होती है, इसके ज्यादा सेवन से गैस, पाचन संबंधी असुविधाएं हो सकती हैं. अगर आपको नट या बीजों से एलर्जी है, तो सिंघाड़ा खाने में सावधानी बरतें. इसके अलावा आप बीमारियों से जूझ रहे हैं, तो सिंघाड़ा खाने से पहले डॉक्टर या डाइटिशियन की सलाह जरूर लें.
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 14, 2025, 12:31 IST
homelifestyle
शरीर के लिए वरदान से कम नहीं सिंघाड़ा, सिर्फ 15 दिन करें सेवन, सेहत होगी बूस्ट