सर्दियों में पेट के लिए अमरुद, संतरा, पपीता, अनार, कीवी, सेब के फायदे

Last Updated:December 23, 2025, 19:21 IST
Winter Health Tips : सर्दियों में अमरुद, संतरा, पपीता, अनार, कीवी और सेब पेट की समस्याओं जैसे कब्ज़, गैस व अपच से राहत देते हैं और इम्यूनिटी मजबूत रखते हैं. ठंड के कारण शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है, जिससे कब्ज़, गैस, अपच और पेट भारी रहने जैसी समस्याएँ आम हो जाती हैं. अगर समय रहते खान-पान पर ध्यान न दिया जाए, तो ये छोटी समस्याएँ बड़ी परेशानी बन सकती हैं. इनसे बचने के लिए प्रमुख फल अमरुद, संतरा, पपीता, अनार, कीवी और सेब हैं. जो की स्वास्थ्य को स्वस्थ रखती है.
सर्दियों का मौसम जहाँ ठंड और सुस्ती लेकर आता है, सर्दियों के मौसम में खान-पान में थोड़ा सा बदलाव होते ही सबसे पहले असर हमारे पेट पर पड़ता है. ठंड के कारण शारीरिक गतिविधि कम हो जाती है, जिससे कब्ज़, गैस, अपच और पेट भारी रहने जैसी समस्याएँ आम हो जाती हैं. अगर समय रहते खान-पान पर ध्यान न दिया जाए, तो ये छोटी समस्याएँ बड़ी परेशानी बन सकती हैं. इनसे बचने के लिए प्रमुख फल अमरुद, संतरा, पपीता, अनार, कीवी और सेब हैं. जो की स्वास्थ्य को स्वस्थ रखती है.

पेट का सबसे भरोसेमंद दोस्त अमरूद फाइबर से भरपूर फल है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है और आंतों को साफ रखने में मदद करता है. दोपहर में अमरूद खाने से शाम तक पेट हल्का महसूस होता है और कब्ज़ की समस्या में भी राहत मिलती है. इसमें मौजूद विटामिन-C सर्दियों में इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है.

हाइड्रेशन और पाचन का पावरहाउस संतरे न सिर्फ शरीर को हाइड्रेट रखते हैं, बल्कि पेट में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में भी मदद करते हैं. इसमें पाया जाने वाला फाइबर पाचन को सुचारू बनाता है और विटामिन-C सर्दियों की बीमारियों से सुरक्षा देता है.
Add as Preferred Source on Google

भारी भोजन के बाद राहत पाने के लिए पपीता पेट के लिए बेहद हल्का फल माना जाता है. इसमें मौजूद एंज़ाइम भोजन को जल्दी पचाने में मदद करते हैं.भारी या तैलीय खाने के बाद पपीता खाने से पेट फूलने, गैस और अपच की समस्या कम होती है.

रोज़ का फल, सेहत का मूल होता है सेब. कहां जाता है कि रोज एक सेब का सेवन डॉक्टर से दूर रखता है. और यह बात पेट की सेहत पर भी बिल्कुल सही बैठती है. सेब पेट के अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है, मल त्याग को नियमित करता है और आंतों को स्वस्थ बनाए रखता है.

पेट का संतुलन बनाए रखने वाला फल होता है. अनार पेट के अंदर संतुलन बनाए रखने में मदद करता है और सूजन को कम करता है. भारी भोजन के बाद अनार खाने से पेट हल्का लगता है और पाचन तंत्र को मजबूती मिलती है.

यह छोटा फल, बड़ा फायदा वाला फल होता है. कीवी भले ही आकार में छोटी हो, लेकिन पाचन के लिए बेहद ताकतवर होती है. इसमें मौजूद फाइबर और एक्टिनिडिन एंज़ाइम आंतों को सक्रिय रखते हैं और कब्ज़ जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 23, 2025, 19:21 IST
homelifestyle
सर्दियों में बीमारियों से बचना है तो जरूर खाएं ये फल, पेट रखता है एकदम साफ!



