benefits of Long Pepper lady peepal for digestion teeth pain relief ayurvedic medicine sa
बागपत: पीपली एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो इस्तेमाल के साथ शरीर पर चौंकाने वाले फायदे करती है. इसके इस्तेमाल से पाचन शक्ति मजबूत होती है. दांतों की समस्याओं का संपूर्ण इलाज होता है और इसके इस्तेमाल से शरीर को ताकत मिलती है. इसका इस्तेमाल शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं करता. इसका इस्तेमाल जरूरी और चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए.
पीपली एक बहुत ही चमत्कारी औषधिआयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ने Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि लेडी पीपल या पीपली एक बहुत ही चमत्कारी औषधि है, जो हर जगह मुख्य रूप से मिल जाती हैं. इसमें मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. यह शरीर के लिए वरदान से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से अपच और पाचन शक्ति मजबूत होती है. इसमें शरीर पर आई किसी भी प्रकार की सूजन का उपचार संभव होता है. बता दें कि पीपली को अंग्रेजी में लॉन्ग पेपर कहते हैं. इसका वानस्पतिक नाम पाइपर लोंगम है.
बता दें कि यह अर्थराइटिस के दर्द को कम करने के साथ जोड़ों की सूजन को कम करती है और घुटनों को मजबूत बनाने का काम करती है. इससे तेज बुखार को भी कम करने के साथ शरीर को स्वस्थ बनाती है और यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है और इसके इस्तेमाल से अनिद्रा की समस्या भी दूर होती है. दिमाग को तनाव से मुक्त करने का काम करती है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूरी मात्रा में करना चाहिए.
पीपली का उपयोग और उपभोग के तरीकेलेडी पीपल का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल चूर्ण बनाकर कर सकते हैं. इसका चूर्ण दूध और पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसे दूध में उबालकर दूध को पिया जा सकता है और इसका इस्तेमाल सब्जी में भी किया जा सकता है. किसी भी रूप में इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं और शरीर पर इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता. फिर भी इसका इस्तेमाल जरूरी मात्रा और चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए.
क्या आपको चिंता ने घेर रखा है, तनाव से हैं परेशान? जानिए इससे छुटकारा पाने का तरीका
पीपली के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits of Long Pepper)1.पाचन शक्ति बढ़ाए: पीपली अपच और गैस जैसी समस्याओं को कम करती है, जिससे पाचन तंत्र मजबूत होता है.
2.दांत दर्द में राहत: इसका इस्तेमाल दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को कम करने में सहायक है.
3.आर्थराइटिस में राहत: पीपली जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करती है, जिससे अर्थराइटिस जैसी समस्याओं में आराम मिलता है.
4.बुखार में उपयोगी: इसके सेवन से तेज बुखार को कम करने में मदद मिलती है.
5.रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए: पीपली शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाती है.
6.अनिद्रा दूर करे: इसका उपयोग अनिद्रा की समस्या को कम करने के लिए भी किया जाता है.
7. तनाव में राहत: इसके सेवन से मस्तिष्क को शांति और तनावमुक्ति मिलती है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 18:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.