Sirohi News: यहां 26 सितम्बर से होगी राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता, करीब 1800 खिलाड़ी लेंगे भाग

सिरोही: 68वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता इस बार सिरोही जिला मेजबानी करेगा. यह प्रतियोगिता 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आबूरोड में आयोजित होगी, जिसमें 50 जिलों के खिलाड़ी अपने शूटिंग कौशल का प्रदर्शन करेंगे. वासड़ा गांव के द उम्मेद इंटरनेशनल स्कूल के मैदान को इस प्रतियोगिता के लिए चिन्हित किया गया है, जहां लगभग 1800 खिलाड़ी भाग लेंगे.कई खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता के समापन के बाद अपने जिलों के उत्कृष्ट कोच से प्रशिक्षण ले रहे हैं, ताकि वे इस प्रतियोगिता में विजेता बनकर अपने जिले का नाम रोशन कर सकें.
प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विपिन डाबी, एडीईओ माध्यमिक नरेश परमार, और आबूरोड मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मृदुला व्यास की उपस्थिति में एक बैठक हुई. इस बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौपी गईं. अधिकारियों ने सभी समिति सदस्यों को खिलाड़ियों के लिए आवश्यक सुविधाएं बेहतरीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया और प्रतियोगिता के आयोजन को सभी मापदंडों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
व्यवस्थाएं को लेकर दिए सुझावब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र त्रिवेदी ने प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था, पूछताछ कार्यालय और खेल मैदान की जानकारी दी. उद्घोषक फुलाराम गर्ग ने खेल प्रतियोगिता की स्मारिका बनाने का सुझाव दिया. बैठक के दौरान कमलकिशोर पुरोहित, अर्जुनसिंह राठौड़, हरिसिंह और प्रधानाचार्य भगवानसिंह महावर ने प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए.
FIRST PUBLISHED : September 25, 2024, 14:33 IST