Bengal BJP List: संदेशखाली हिंसा की पीड़िता को बशीरहाट से टिकट, पूर्व जज गंगोपाध्याय भी चुनावी मैदान में

कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पांचवीं सूची में जिन 111 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की, उनमें पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में हुई हिंसा की शिकार एक महिला भी शामिल है. बीजेपी ने बंगाल की बशीरहाट सीट से संदेशखाली हिंसा की पीड़िता रेखा पात्रा को प्रत्याशी बनाया है, जबकि हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट से सेवानिवृत होनेवाले पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय को तामलुक से पार्टी ने टिकट दिया है.
भाजपा अब तक 291 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इनमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल और तेलंगाना समेत अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल हैं. भोजपुरी गायक पवन सिंह सहित घोषित उम्मीदवारों में से चार ने विवाद होने के बाद अपने नाम वापस ले लिए हैं.
चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी सहित पार्टी के प्रमुख चेहरों के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और वे सभी अपने मौजूदा निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है. मतगणना चार जून को होगी.
.
Tags: BJP, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, West bengal
FIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 22:35 IST