साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला है बंगाल का युवक, 9 राज्यों की कर चुके हैं यात्रा, दे रहे हैं खास संदेश

Last Updated:March 23, 2025, 18:25 IST
Trip To India By Bicycle: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर निवासी युवा संजय कुमार साइकिल से भारत यात्रा पर निकला है. संजय साइकिल से भारत यात्रा कर साइकिलिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं और फिट रहने का संदेश दे रहे हैं.10 अग…और पढ़ेंX
साइकिल से यात्रा करते हुए
हाइलाइट्स
संजय कुमार साइकिल से भारत यात्रा पर निकले हैं.अब तक 9 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं.साइकिलिंग और फिटनेस का संदेश दे रहे हैं.
बाड़मेर. कोरोना काल में साइकिल का चलन इतना बढ़ गया है कि हर कोई अब साइकिल थामने लगा है. लोग गाड़ी छोड़ साइकिल चला रहे हैं. इससे एक ओर तो पर्यावरण संतुलित हुआ ही है, साथ ही लोगों का शरीर भी फिट हो रहा है. इसी उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के खड़गपुर निवासी युवा संजय कुमार साइकिल से भारत यात्रा पर निकला है. संजय साइकिल से भारत यात्रा कर साइकिलिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं और फिट रहने का संदेश दे रहे हैं.
9 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं संजय
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से शुरू हुई एक युवा की साइकिल यात्रा अब पश्चिम राजस्थान के सरहदी बाड़मेर पहुंची है. 10 अगस्त 2024 को खड़गपुर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करने वाले संजय अब तक 9 राज्यों की यात्रा कर चुके हैं, जिनमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब और राजस्थान शामिल हैं. संजय का कहना है कि आज के समय में लोग स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं. उनकी यह यात्रा न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने का एक प्रयास है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि साइकिल जैसे पर्यावरण-अनुकूल साधनों से भी लंबी दूरी तय की जा सकती है.
गुजरात के लिए रवाना हुए संजय
संजय बीकॉम से ग्रेजुएट हैं, इसके बावजूद वे साइकिल से भारत यात्रा कर स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैला रहे है. उनका लक्ष्य पूरे भारत की यात्रा कर लोगों तक स्वास्थ्य का संदेश पहुंचाना है. अपनी यात्रा के दौरान संजय ने विभिन्न मौसमों और चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ है. संजय अब गुजरात की ओर रवाना होगा, जहां से अपनी यात्रा बदस्तूर जारी रखेगा. संजय ने बताया कि इस दौर में जहां हर घर में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरूक होने की आवश्यकता है. शरीर को साइकिल चलाकर स्वास्थ्य रखा जा सकता है. इसलिए, सभी को प्रतिदिन 10 किलोमीटर साइकिल जरूर चलाना चाहिए.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 23, 2025, 18:25 IST
homerajasthan
साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला है बंगाल का युवक, लोगों को दे रहे खास संदेश