Bengaluru News: डिपार्टमेंट में ही थी एक पगली दीवानी! साथी के पीछे लगी थी पुलिस, बचाने के सनक में सब गंवा बैठी

Last Updated:April 15, 2025, 23:28 IST
Bengaluru News: बेंगलुरु में संतोष डैनियल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने केरल तक पीछा किया. उसकी करीबी होमगार्ड दोस्त ने पुलिस मूवमेंट की जानकारी देकर उसकी मदद की. पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. (File Photo)
हाइलाइट्स
संतोष डैनियल को केरल में गिरफ्तार किया गया.होमगार्ड दोस्त ने पुलिस मूवमेंट की जानकारी दी.गिरफ्तारी के वक्त दोस्त के साथ थी होम गार्ड.
Bengaluru News: वो कहते हैं ना मोहब्बत और जंग में सब जायज है. कुछ-कुछ ऐसा ही कर्नाटक की राजधानी बेगुलुरु में भी देखने को मिला. एक युवक के पीछे पुलिस हाथ धो का पड़ी थी. युवक को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की एक टीम केरल तक पहुंच गई, लेकिन डिपार्टमेंट में ही युवक की एक ‘पगली दीवानी’ दोस्त भी थी. उसे इस बात से कोई मतलब नहीं था कि जो वो कर रही है वो अपने आप में एक अपराध है. कानून के साथ होते हुए वो गुपचुप तरीके से वो अपने दोस्त को पुलिस मूवमेंट की पल-पल की जानकारी देती रही. पुलिस ने अंतत: युवक को अरेस्ट किया तो महिला का भेद सामने आया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पेश मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया है. वो पेश से होम गार्ड है और जांच कर रही टीम के साथ जुड़ी हुई थी. संतोष डैनियल नामक शख्स को अरेस्ट करने के लिए पुलिस दिन रात एक कर रही थी. उसपर एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. एक कार शो-रूम में टेस्ट ड्राइव कराने का काम करने वाले संतोष ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की.
गिरफ्तारी के वक्त युवक के साथ थी महिलापुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ी इस महिला ने ही सबसे पहले युवक को बताया कि पुलिस उसे अरेस्ट करने वाली है. जिसके बाद युवक को महिला ने फोन बंद कर सिम निकालने की सलाह दी. वो बीती 9 अप्रैल को बेंगलुरु से फरार हो गया था. रविवार को केरल में उसकी गिरफ्तारी के समय यह होमगार्ड उसके साथ थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बेलंदूर पुलिस स्टेशन में कार्यरत यह होमगार्ड संतोष की करीबी दोस्त है. वो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी उसे दे रही थी. दोनों गुलबर्गा कॉलोनी, तिलकनगर में पड़ोसी भी थे. होमगार्ड ने टीवी पर संतोष की तस्वीर देखकर उसे अलर्ट किया और मोबाइल ट्रैकिंग से बचने के लिए अपनी सिम कार्ड इस्तेमाल करने की सलाह दी.
अपने नाम से खरीदकर दिया सिममहिला ने इस युवक को अपने नाम से नया मोबाइल सिम खरीदीकर दिया. इतना ही नहीं उसने संतोष को 10,000 रुपये नकद भी दिए थे. होमगार्ड का कहना है कि उसने संतोष की बेगुनाही पर भरोसा कर उसकी मदद की. हालांकि, पुलिस ने उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन उससे पूछताछ जारी है. 3 अप्रैल को हुई छेड़छाड़ की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 6 अप्रैल को संतोष के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था. रविवार देर रात संतोष को बेंगलुरु लाया गया और सोमवार सुबह मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
First Published :
April 15, 2025, 23:23 IST
homenation
डिपार्टमेंट में थी एक पगली दीवानी! साथी को पुलिस से बचाने के लिए सब गंवा बैठी