Beniwal On His Visit To Vallabhnagar, Sought Votes For Dangi – बेनीवाल वल्लभनगर के दौरे पर, डांगी के लिए मांगे वोट

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। वे आरएलपी उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में जन सम्पर्क नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे हैै।

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। वे आरएलपी उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में जन सम्पर्क नुक्कड सभाओं को संबोधित कर रहे हैै। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीतियां एक जैसी है और इनसे पूरे प्रदेश की जनता परेशान है। रालोपा जनता को नया विकल्प दे रही है। उन्होंने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ परन्तु राजनीतिक रूप से जो हक आम जन को मिला उसका उपयोग इस बार सही दिशा में करना है और वल्लभनगर विधानसभा से बोतल के चिन्ह पर मतदान करना है। सांसद बेनीवाल ने कहा कि वो मेवाड़ के मान-सम्मान की लड़ाई में कोई कसर नही रखेंगे। सांसद बेनीवाल ने कहा कि डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों से चिकित्सा व्यवस्था पुनः वेंटिलेटर पर आ गई और जनता सुविधाओं के अभाव में त्रस्त है। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों से लड़ने में भी राजस्थान सरकार का तंत्र विफल नजर आ रहा है और सरकार अस्पतालों को संसाधन उपलब्ध करवाने में नाकाम नजर आ रही है