World
Bennu meteorite contains large amount of carbon compound and water | बेन्नू उल्कापिंड पर काफी ज्यादा मात्रा में कार्बन कंपाउंड और पानी
नई दिल्लीPublished: Oct 13, 2023 12:40:22 am
पिटारा खुला : नासा ने जारी की 32 करोड़ किलोमीटर दूर से आए सैंपल की जांच रिपोर्ट, 159 साल बाद धरती से पृथ्वी से टकराने की आशंका
बेन्नू उल्कापिंड पर काफी ज्यादा मात्रा में कार्बन कंपाउंड और पानी
वॉशिंगटन. नासा के वैज्ञानिकों को बेन्नू एस्टेरॉयड के सैंपल से पता चला है कि इस एस्टेरॉयड (उल्कापिंड) पर काफी ज्यादा मात्रा में कार्बन कंपाउंड और पानी है। यह कभी पृथ्वी जैसे ग्रह का हिस्सा रहा होगा। नासा के ओसाइरिस रेक्स मिशन के तहत अंतरिक्ष यान पृथ्वी से 32 करोड़ किलोमीटर दूर के इस एस्टेरॉयड के सैंपल लेकर 24 सितंबर को अमरीका के यूटा रेगिस्तान में उतरा था। सैंपल की जांच के बाद नासा ने अब इसकी रिपोर्ट जारी की है।