Rajasthan
Besharam Rang: Pathaan First Song Deepika Shahrukh Trolled | बेशरम रंग, उस वक्त तक न तो इसका ट्रैक तैयार था, न ही कोई आइडिया
जयपुरPublished: Dec 15, 2022 09:55:19 am
बेशरम रंग को सिंगर शिल्पा राव ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है

बेशरम रंग, उस वक्त तक न तो इसका ट्रैक तैयार था, न ही कोई आइडिया
सिद्धार्थ आनंद की पठान के हाल ही रिलीज हुए पहले गाने बेशरम रंग को सिंगर शिल्पा राव ने अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है। गाने की काफी तारीफ हो रही है। शिल्पा ने पत्रिका से टेलीफोनिक बातचीत में इस गाने के बनने के सफर पर चर्चा की।