Tech

Best Air Purifier Deals on Amazon Diwali Sale 2025 Philips Eureka Forbes Qubo option delhi AQI danger

दिवाली करीब आते ही देशभर में प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ़ने लगता है. खासकर उत्तर भारत में आतिशबाज़ी, पराली जलाने और सर्दी की शुरुआत के कारण हवा की क्वालिटी बहुत खराब हो जाती है. इससे सांस लेना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में अगर आप एयर प्यूरीफायर खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है. इस समय Amazon की दिवाली सेल में कई बेहतरीन एयर प्यूरीफायर पर शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. नीचे कुछ टॉप ऑप्शंस दिए गए हैं.

Philips AC1711 Air Purifier- ये एक कॉम्पैक्ट लेकिन पावरफुल एयर प्यूरीफायर है, जो 36 m² (380 sq. ft.) तक के कमरे को सिर्फ 12 मिनट में साफ कर सकता है. इसमें 250 m³/h का CADR और 2-लेयर NanoProtect HEPA फिल्टर है, जो 0.003 माइक्रॉन तक के 99.97% कणों को हटाता है. 360° एयर सक्शन से पूरे कमरे की हवा जल्दी साफ होती है. स्लीप मोड में इसकी आवाज़ सिर्फ 20.5 dB होती है. इसका प्राइस दिवाली सेल में ₹9,999 से घटकर ₹7,935 है.

Sharp Air Purifier FP-JA30M-B- ये एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है, जो 250 sq. ft. तक के कमरे के लिए परफेक्ट है. इसमें Plasmacluster तकनीक है, जो हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों को खत्म कर त्वचा की नमी भी बनाए रखती है. HEPA और कार्बन फिल्टर के साथ यह 99.97% एलर्जन को ट्रैप करता है. इसमें Haze और Auto मोड, डस्ट सेंसर और साइलेंट ऑपरेशन भी है. इसकी कीमत ₹6,500 है.

Qubo Smart Air Purifier Q400- ये 4-लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम (Pre-Filter, HEPA H13, Activated Carbon, Nano-Silver Coating) के साथ आता है. यह धूल, धुआं, परागकण और PM2.5 प्रदूषकों को प्रभावी ढंग से हटाता है. इसमें Auto, Manual, Sleep और QSensAI मोड दिए गए हैं. Alexa और Google Assistant सपोर्ट के साथ इसे ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है. CADR 300 m³/h है और 400 sq. ft. तक के कमरे को साफ कर सकता है. कीमत ₹8,290 है.

Honeywell Air Touch V1- यह एयर प्यूरीफायर धुआं, धूल, बैक्टीरिया, वायरस और पालतू जानवरों से सुरक्षा देता है. 99.99% एलर्जन और PM2.5-10 प्रदूषकों को हटाने में सक्षम है. इसमें 3-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम और 152 m³/h CADR है, जो 235 sq. ft. तक का कमरा 12 मिनट में साफ करता है. इसका प्राइस ₹4,998 है. यह काफी शांत (29dB) और आसान टच कंट्रोल के साथ आता है.

Eureka Forbes Air Purifier 355- इस एयर प्यूरीफायर में Surround 360° Air Intake Technology दी गई है, जो हर दिशा से धूल, बैक्टीरिया, एलर्जन और बदबू को दूर करती है. इसमें 4-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है. प्री-फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन, HEPA H13 और प्लाज़्मा फिल्टर. यह 0.1μm तक के 99.97% कण हटाने में सक्षम है. 355 m³/hr CADR के साथ यह 480 sq. ft. तक के एरिया को सिर्फ 10 मिनट में साफ करता है. इसकी कीमत ₹9,999 है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj