Tech

best edition apps to edit diwali photos enchance and give sparkle this deepawali festival- दिवाली पर फोटो और वीडियो एडिट करने के लिए ये हैं टॉप मोबाइल ऐप्स, तस्वीरों में लगेगा चार चांद

दिवाली का त्योहार रोशनी, रंगों और खुशियों से भरा होता है. ऐसे में हर कोई अपने खास पलों को फोटो और वीडियो में कैद करना चाहता है. लेकिन इन पलों को और भी शानदार बनाने के लिए सिर्फ कैमरा काफी नहीं एक बढ़िया एडिटिंग ऐप भी जरूरी होता है. इस दिवाली अपनी यादों को और खूबसूरत बनाने के लिए कुछ बेस्ट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाहे फोटो एडिट करनी हो, रील बनानी हो या सोशल मीडिया पोस्ट डिजाइन करनी हो कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो आपके हर काम को आसान बना देंगे.

अगर आप अपने फोन से दिवाली फोटो और वीडियो को प्रोफेशनल लुक देना चाहते हैं, तो यहाँ हैं 7 बेस्ट मोबाइल एडिटिंग ऐप्स, जो आपको जरूर ट्राय करने चाहिए.

Snapseed (By Google)Snapseed एक फ्री और आसान फोटो एडिटिंग ऐप है. इसमें 29 से ज्यादा एडिटिंग टूल्स हैं जैसे ब्राइटनेस, HDR, टोन एडजस्टमेंट और हीलिंग ब्रश. इससे आप दिवाली की लाइटिंग को और बढ़ियां बना सकते हैं और हर फोटो को प्रोफेशनल फिनिश दे सकते हैं.

Lightroom Mobile (by Adobe)अगर आप कलर ग्रेडिंग और फिल्टर्स में परफेक्शन चाहते हैं, तो Adobe Lightroom Mobile आपके लिए सबसे अच्छा ऐप है. इसमें आप लाइट, शैडो और कलर को बारीकी से एडजस्ट कर सकते हैं. दिवाली नाइट फोटोज़ के लिए यह ऐप बेहतरीन है.

CapCutवीडियो एडिटिंग के लिए CapCut सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है. इसमें तैयार टेम्प्लेट्स, म्यूजिक और ट्रांजिशन मिलते हैं, जिससे आप जल्दी और बेहतरीन रील्स बना सकते हैं. दिवाली डेकोरेशन या फैमिली मोमेंट्स की वीडियो एडिटिंग के लिए यह ऐप परफेक्ट है.

VN Video EditorVN वीडियो एडिटर एक एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल है जिसमें लेयर्स, ट्रांजिशन, टेक्स्ट और ऑडियो एडजस्टमेंट जैसी प्रोफेशनल फीचर्स हैं. इसका इंटरफेस आसान है, जिससे नए यूज़र्स भी जल्दी सीख सकते हैं.

Canvaदिवाली पोस्टर, ग्रीटिंग कार्ड या इंस्टाग्राम पोस्ट डिजाइन करने के लिए Canva बेस्ट ऑप्शन है. इसमें फेस्टिव टेम्प्लेट्स, इफेक्ट्स और स्टिकर्स पहले से मौजूद हैं. आप अपनी फोटो जोड़कर कुछ ही मिनटों में प्रोफेशनल डिजाइन बना सकते हैं.

InShotइनशॉट एक आसान और पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है, जो सोशल मीडिया के लिए बढ़िया है. इसमें आप क्लिप्स को ट्रिम कर सकते हैं, टेक्स्ट, फिल्टर और म्यूजिक जोड़ सकते हैं. दिवाली रील्स या फैमिली वीडियो शेयर करने के लिए यह ऐप परफेक्ट है.

Remini (AI Photo Enhancer)अगर आपकी पुरानी या ब्लर फोटो है, तो Remini उसे AI की मदद से साफ और शार्प बना देता है. दिवाली की कम रोशनी में खींची गई तस्वीरें भी इस ऐप से क्रिस्टल-क्लियर हो जाती हैं.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj