ऑफिस Secret Santa गेम के लिए बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन, ₹1000 से कम में हो जाएगा काम, देखने में लगेगा महंगा तोहफा

क्रिसमस आने में अब सिर्फ 2 ही दिन बचे हैं और इस मौके पर Secret Santa का खेल लगभग हर ऑफिस और दोस्तों के ग्रुप में खेला जाता है. ऐसे में सबसे बड़ी परेशानी यही होती है कि सामने वाले को कौन-सा गिफ्ट दिया जाए, जो उसे सच में पसंद आए. महंगा गिफ्ट देना जरूरी नहीं होता, बल्कि ऐसा गिफ्ट देना ज्यादा जरूरी होता है जो काम का हो और लंबे समय तक याद रहे. इसी वजह से स्मार्ट गैजेट्स आज के समय में सबसे अच्छे गिफ्ट माने जाते हैं.
क्यों स्मार्ट गैजेट्स होते हैं बेस्ट गिफ्ट- स्मार्ट गैजेट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें लगभग हर कोई इस्तेमाल कर सकता है. चाहे सामने वाला मोबाइल ज्यादा इस्तेमाल करता हो, लैपटॉप पर काम करता हो या फिर म्यूजिक सुनना पसंद करता हो, कोई न कोई गैजेट उसके काम जरूर आ जाएगा.
अच्छी बात यह है कि आजकल ₹1000 से कम कीमत में भी ऐसे कई गैजेट्स मिल जाते हैं जो देखने में प्रीमियम लगते हैं और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करते हैं.
मोबाइल से जुड़े गैजेट्सआज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है, इसलिए मोबाइल से जुड़े गिफ्ट कभी फेल नहीं होते. फास्ट चार्जिंग केबल, मल्टीपोर्ट चार्जर या फिर मैग्नेटिक मोबाइल स्टैंड जैसे गिफ्ट ऑफिस डेस्क पर बहुत काम आते हैं.
इसके अलावा मिनी पावर बैंक, केबल ऑर्गेनाइज़र या फोन होल्डर भी अच्छे ऑप्शन हैं. ये छोटे होते हैं लेकिन रोज इस्तेमाल में आते हैं.
ऑफिस डेस्क के लिए स्मार्ट एक्सेसरीज़ऑफिस में काम करने वालों के लिए डेस्क गैजेट्स बहुत अच्छे गिफ्ट साबित होते हैं, जैसे USB डेस्क लैंप, वायरलेस माउस, या LED नोटिफिकेशन लाइट. ये न सिर्फ काम को आसान बनाते हैं बल्कि डेस्क को स्टाइलिश भी बनाते हैं. ऐसा गिफ्ट मिलने पर सामने वाला जरूर खुश होता है.
म्यूजिक और एंटरटेनमेंट के लिए- अगर सामने वाला म्यूजिक सुनना या वीडियो देखना पसंद करता है, तो छोटा Bluetooth स्पीकर या ईयरफोन स्टैंड एक बढ़िया गिफ्ट हो सकता है. आजकल छोटे साइज के स्पीकर्स भी अच्छी साउंड क्वालिटी देते हैं और पार्टी या पर्सनल यूज़ दोनों के लिए काम आते हैं.



