Best laptop under 25000 rupees asus hp dell thinkpad chromebook see list, ₹25,000 से कम दाम में आते हैं ये ब्रांडेड लैपटॉप, लिस्ट में Asus, HP, Dell, Lenovo जैसे ब्रांड शामिल

Last Updated:November 06, 2025, 18:30 IST
जानिए भारत में ₹25,000 से कम कीमत वाले टॉप लैपटॉप्स के बारे में. लिस्ट में Asus, HP, Dell, Lenovo और Chuwi जैसे ब्रांड के मॉडल हैं जो स्टूडेंट्स और हल्के ऑफिस वर्क के लिए बेस्ट हैं.
अगर आप 2025 में ₹25,000 से कम कीमत में लैपटॉप खरीदना चाहते हैं-जो ऑनलाइन क्लास, नोट्स या हल्के ऑफिस वर्क के लिए परफेक्ट हो तो इस लिस्ट में आपके लिए हैं कुछ शानदार और किफायती ऑप्शन. ये सभी मॉडल्स स्टूडेंट्स, वर्क-फ्रॉम-होम यूज़र्स और बेसिक टास्क के लिए एकदम सही हैं.

ASUS Vivobook Go 15-ये लैपटॉप Intel Celeron Dual Core N4500 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है, जिससे परफॉर्मेंस तेज और स्मूद रहती है. 15.6-इंच की बड़ी स्क्रीन, Windows 11 Home, और सिर्फ 1.57kg वजन के साथ यह स्टूडेंट्स के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन है. इसकी कीमत: ₹25,500.

HP Laptop 255 G9 (2024)-ये मॉडल AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 8GB RAM और 256GB SSD दी गई है. ये Windows 11 और MS Office 2021 के साथ आता है, जिससे काम और पढ़ाई दोनों आसान हो जाते हैं. स्लिम-लाइट डिजाइन और सिर्फ 1.47kg वजन इसे कैरी करने में आसान बनाते हैं. कीमत: ₹24,975.

Certified ThinkPad T490s-Lenovo का यह रिफर्बिश्ड लैपटॉप Intel Core i5-8365U प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB SSD के साथ आता है, जो इस प्राइस रेंज में काफी पावरफुल है. 14-इंच का फुल HD डिस्प्ले, Windows 11, और 0.69-इंच पतला डिज़ाइन इसे प्रोफेशनल्स के लिए शानदार बनाते हैं. कीमत: ₹24,990.

Chuwi GemiBook Plus- यह लैपटॉप 15.6-इंच 2K IPS FHD डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Intel N150 प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.60GHz तक स्पीड देता है. साथ ही इसमें 16GB LPDDR5 RAM, 512GB SSD, और Wi-Fi 6 / Bluetooth 5.2 सपोर्ट है.ये उन यूज़र्स के लिए बढ़िया है जो बड़ी स्क्रीन और स्मूद मल्टी-टास्किंग चाहते हैं. कीमत: ₹23,990

Dell Wyse 5470 (2025)- डेल का यह मॉडल Intel Celeron Quad Core N4100 प्रोसेसर के साथ आता है, और इसमें 8GB RAM, 256GB SSD तथा 16GB eMMC स्टोरेज मिलती है. 14-इंच की HD स्क्रीन और Windows 11 Home के साथ यह हल्के बिज़नेस यूज़ के लिए बढ़िया है. कीमत: ₹25,511.

ASUS Chromebook CX1405- ये लैपटॉप Chrome OS पर चलता है और Intel Celeron N4500 प्रोसेसर, 8GB RAM, तथा 128GB स्टोरेज के साथ आता है.14-इंच FHD डिस्प्ले और 42WHrs बैटरी इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाते हैं. सिर्फ 1.4kg वजन के साथ यह एक शानदार ऑप्शन है, खासकर उन लोगों के लिए जो वेब-बेस्ड काम करते हैं. कीमत: ₹24,990
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 06, 2025, 18:30 IST
hometech
₹25,000 से कम दाम में आते हैं ये ब्रांडेड लैपटॉप, लिस्ट में Asus, HP, Dell



