दिल्ली मेट्रो में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 87000 महीने की है सैलरी

Delhi Metro Recruitment 2024: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. जिन उम्मीदवारों के पास दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती से संबंधित योग्यता है, वे दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर (भूमि) के पदों के लिए के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के माध्यम से मैनेजर के पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करने पर विचार कर रहे हैं, तो 13 दिसंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
दिल्ली मेट्रो में भरे जाने वाले पदमैनेजर (भूमि) – 3 पदअसिस्टेंट मैनेजर (भूमि) – 3 पद
दिल्ली मेट्रो में आवेदन करने की योग्यता मानदंडउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.बी.ई./बी.टेक. (सिविल) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष CGPA प्राप्त किया हो.
दिल्ली मेट्रो में किस उम्र वाले कर सकते हैं आवेदनदिल्ली मेट्रो के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु 1 नवंबर, 2024 तक 55 वर्ष से 62 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
दिल्ली मेट्रो में चयन होने पर मिलेगी सैलरीमैनेजर (भूमि) – 87,800 रुपये मंथलीअसिस्टेंट मैनेजर (भूमि) – 68,300 रुपये मंथली
ऐसे होगा यहां सेलेक्शनचयन प्रक्रिया में पर्सनल इंटरव्यू (ऑनलाइन/ऑफलाइन) और मेडिकल फिटनेस परीक्षा शामिल है. इंटरव्यू दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में निर्धारित है.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकDelhi Metro Recruitment 2024 नोटिफिकेशनDelhi Metro Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
अन्य जानकारीइच्छुक उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके, उसे भरकर और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.जनरल मैनेजर/प्रोजेक्ट (मानव संसाधन)दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेडमेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन,बाराखंभा रोड, नई दिल्ली
ये भी पढ़ें…कक्षा 7वीं से शुरू कर दी तैयारी, नीट में हासिल की 7वीं रैंक, ऐसे पूरा किया डॉक्टर बनने का सपनागजब की प्रतिभा, 2.5 साल के नन्हें सोलंकी ने दुनिया को चौंकाया, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से हुआ सम्मानित
Tags: Central Govt Jobs, Delhi Metro, Delhi Metro News, Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 20:05 IST