Best Passive Funds : सोना-चांदी के दम पर बंपर मुनाफा, एसबीआई के इन तीन फंड्स ने कराई झमाझम कमाई

Last Updated:September 10, 2025, 16:07 IST
Best Passive Funds : अगर आप गहनों या भौतिक सोना-चांदी में निवेश से बचना चाहते हैं, तो गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ या गोल्ड फंड्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इनकी खरीद-बिक्री आसान है और रिटर्न भी अच्छा मिलता है. एसबीआई के तीन पैसिव फंड्स ने जोरदार रिटर्न दिया है.
नई दिल्ली. सोना और चांदी, दोनों ही इस समय ऑल-टाइम हाई पर हैं. सोना करीब ₹1,09,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी लगभग ₹1.28 लाख प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है. पिछले 12 महीनों में सोना 48% और चांदी 54% महंगी हुई है. सोने और चांदी में आई इस तेजी का फायदा उन निवेशकों को भी हुआ है जो पैसिव फंड्स में पैसा लगाते हैं. सोना-चांदी में आए उछाल ने से एसबीआई म्यूचुअल फंड की तीन स्कीमों – एसबीआई गोल्ड फंड, एसबीआई गोल्ड ईटीएफ और एसबीआई सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने वालों की तो एक साल में ही बल्ले-बल्ले हो चुकी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीते 12 महीनों में ही इन फंड्स ने 51% तक रिटर्न दिया है.
ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) शेयर बाजार में स्टॉक्स की तरह खरीदे-बेचे जाने वाले निवेश साधन हैं. गोल्ड ईटीएफ सोने की कीमत को ट्रैक करता है और निवेशकों को डिमैट अकाउंट में यूनिट्स के रूप में सोना रखने का विकल्प देता है. इसी तरह, सिल्वर ईटीएफ चांदी की कीमत से जुड़ा होता है. इस तरह निवेशकों को भौतिक सोना या चांदी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.
एसबीआई गोल्ड फंड
एसबीआई गोल्ड फंड ने एक साल में निवेशकों को 51.67% रिटर्न दिया है. मतलब, अगर आपने इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 1.51 लाख रुपये हो गई होती. यह फंड जनवरी 2013 में लॉन्च हुआ था और अगस्त 2025 तक इसका साइज: ₹5,221 करोड़ था.
एसबीआई गोल्ड ईटीएफ
इस फंड ने भी एक साल में शानदार मुनाफा दिया है. इसका रिटर्न 51.36% रहा है. इसमें भी सालभर पहले लगाया पैसा अब 1.50 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है. इस फंड को मई 2009 में लॉन्च किया गया था. इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट ₹9,506 करोड़ है.
एसबीआई सिल्वर ईटीएफ
एसबीआई सिल्वर ईटीएफ ने भी सालभर में निवेशकों की 50.87% रिटर्न देकर मौज कर दी है. यहां लगाई 1 लाख की पूंजी अब लगभग 1.50 लाख रुपये हो गई है. यह फंड पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था और इसका एयूएम ₹1,150 करोड़ रुपये है.
सोने-चांदी में निवेश के लिए सही है ईटीएफ
अगर आप गहनों या भौतिक सोना-चांदी में निवेश से बचना चाहते हैं, तो गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ या गोल्ड फंड्स आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. इनमें निवेश आसान है और बेचने-खरीदने की सुविधा भी शेयर बाजार की तरह मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 10, 2025, 16:07 IST
homebusiness
सोना-चांदी के दम पर बंपर मुनाफा, एसबीआई के इन तीन फंड्स ने कराई झमाझम कमाई