best psychological thriller web series to watch in 2023 on ott | Web Series on OTT: 5 ऐसी वेब सीरीज, जो खोल देंगी दिमाग के सारे तार, भारत का युवा दिमाग लगाता रह जाएगा

अगर आप रोमांटिक या कॉमेडी से अलग हटकर कुछ सस्पेंस और थ्रिलर टाइप वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच वेब शोज की लिस्ट।
पांच साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट:
Aranyak Web Series
ये वेब सीरीज साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। ये हिंदी भाषा में है। इसे विनय वैकुल ने डायरेक्ट किया है और इसमें रवीना टंडन, आशुतोष राणा, तनीषा जोशी सहित कई स्टार्स हैं। इसमें दिखाया गया है कि हिमाचल प्रदेश के जंगल में एक अजीब सा जानवर दिखता है, जो आधा तेंदुआ और और आधा इंसान। फिर विदेशी टूरिस्ट बच्ची की डेड बॉडी मिलती है, जिसके शरीर को बुरी तरह से काटा-फाड़ा गया है। क्या वाकई में कोई राक्षस है या फिर कोई इंसान जो जानवर की आड़ में ये घिनौना काम कर रहा है!
November Story
‘नवंबर स्टोरी’ को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। ये तमिल लैंग्वेज में है, लेकिन आप इसे हिंदी में भी देख सकते हैं।। इसे Indhra Subramanian ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक राइटर अपनी आखिरी कहानी लिखना चाहता है, तभी एक रियल लाइफ मर्डर हो जाता है, जहां ये राइटर मौजूद रहता है। ऊपर से इस राइटर की याददाश्त भी गायब हो जाती है। है ना दिलचस्प कहानी?
REKKA वेब सीरीज, जिसमें एक बड़ी सी हवेली में एक औरत अकेले रहती है। वो बहुत खूबसूरत होती है, लेकिन कहा जाता है कि वो एक चुड़ैल है या फिर कहानी कुछ और है। आप इसे बंगाली लैंग्वेज ओटीटी प्लेटफॉर्म Hoichoi पर देख सकते हैं। ये एक बंगाली वेब सीरीज है, जो हिंदी में भी है। ये इसी नाम से बनी नॉवेल पर बेस्ड है। इस शो को इंडियन डायरेक्टर श्रीजित मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।