माउंट आबू के बेस्ट रिसॉर्ट्स 2026 | Mount Abu Best Resorts for New Year Celebration

Last Updated:December 24, 2025, 08:10 IST
Mount Abu Best Resorts for New Year Celebration; न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए माउंट आबू राजस्थान का बेस्ट हिल स्टेशन है. यहां के टॉप रिसॉर्ट्स जैसे होटल हिललॉक और स्टर्लिंग शानदार पार्टी, लग्जरी स्टे और नेचर व्यू के साथ यादगार अनुभव देते हैं.
आज हम आपको माउंट आबू के उन टॉप 5 रिसॉर्ट्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जहाँ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न एक बेहद खास और अलग अंदाज में मना सकते हैं. ये सभी रिसॉर्ट्स शानदार स्विमिंग पूल, बेहतरीन रेस्तरां और प्रकृति के अद्भुत नजारों जैसी प्रीमियम सुविधाओं से लैस हैं.

होटल हिललॉक ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी के लिए माउंट आबू में एक अलग पहचान बना ली है. यहाँ आयोजित होने वाली न्यू ईयर पार्टी हमेशा पर्यटकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहती है. नए साल के शानदार जश्न के अलावा, यह होटल अपने रेस्तरां के बेहतरीन भोजन, शानदार आउटडोर पूल और खूबसूरत बगीचों (गार्डन) के लिए भी काफी प्रसिद्ध है.

हमिंग बर्ड रिसोर्ट माउंट आबू शहर के शोर-शराबे से दूर अरावली की पहाड़ियों की गोद में स्थित है. प्राकृतिक नजारों के बीच बना यह रिसोर्ट पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करता है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक आदर्श स्थान है, साथ ही यहाँ के इंटरनेशनल रेस्टोरेंट का स्वादिष्ट भोजन सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Add as Preferred Source on Google

होटल स्टर्लिंग माउंट आबू में अरावली की पहाड़ियों के बीच स्थित, नए साल के जश्न के लिए सबसे बेहतरीन होटलों और रिसॉर्ट्स में से एक माना जाता है. यहाँ से अरावली की पर्वत श्रृंखलाओं का मंत्रमुग्ध कर देने वाला सुंदर नज़ारा दिखाई देता है. पर्यटकों की सुविधा के लिए यहाँ सभी आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ-साथ आउटडोर पूल, शानदार रेस्तरां और मुफ़्त नाश्ते (Free Breakfast) जैसी विशेष सेवाएँ भी प्रदान की जाती हैं.

माउंट आबू के बेहतरीन हेरिटेज होटलों में शुमार कामा राजपुताना रिसोर्ट अपने शानदार न्यू ईयर गाला इवेंट, ग्रांड डिनर और लाइव म्यूजिक के लिए विशेष रूप से पहचाना जाता है. यहाँ के ऐतिहासिक आकर्षण (Heritage Charm) के साथ आने वाले पर्यटकों को एक शाही अनुभव (Royal Experience) प्राप्त होता है.

माउंट आबू का थ्री-स्टार रतन विला होटल अचलगढ़ किले से मात्र 5 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित है. यहाँ पर्यटकों के लिए इनडोर पूल, मसाज थेरेपी और कई तरह की मनोरंजक गतिविधियों जैसी बेहतरीन सुविधाएँ उपलब्ध हैं. साथ ही, यहाँ से प्रसिद्ध ब्रह्मकुमारी पीस पार्क भी करीब 10 मिनट की पैदल दूरी पर ही स्थित है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 08:07 IST
homelifestyle
परिवार के साथ करना है न्यू ईयर सेलिब्रेट? माउंट आबू के टॉप 5 बेस्ट रिसॉर्ट्स



