Best Romantic Movie:’सनम तेरी कसम’ जितनी Imdb रेटिंग, बॉक्स ऑफिस पर हुई FLOP, प्यार का रियल मतलब

Last Updated:April 13, 2025, 23:07 IST
Best Romantic Movie: ‘सनम तेरी कसम’ की गिनती बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्मों में होती है. इसके दो साल बाद एक और फिल्म आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, लेकिन इसकी आईएमडीबी रेटिंग ‘सनम तेरी कसम’ के बराब…और पढ़ें
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ का पोस्टर.
हाइलाइट्स
वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ को 7 साल पूरे हुए.’अक्टूबर’ की आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है.’सनम तेरी कसम’ की रि-रिलीज पर दर्शक इमोशनल हुए.
मुंबई. बीते दिनों बॉक्स ऑफिस पर हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की सनम तेरी कसम को फिर से रिलीज किया गया. इसे साल 2016 से भी ज्यादा कमाई की. इस रोमांटिक फिल्म को क्रिटिक्स ने उस समय सराहा था, लेकिन ऑडियंस ने तब उतना पसंद नहीं किया गया. टीवी पर रिलीज हुई, तो फिल्म को देखकर हर कोई इमोशनल हुआ. रि-रिलीज हुई तो कई ऑडियंस के रोने के भी वीडियो वायरल हुए. साल 2018 में भी एक रोमांटिक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम ‘अक्टूबर’ है. फिल्म में वरुण धवन ने लीड रोल निभाया.
‘अक्टूबर’ की रिलीज को सात साल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वरुण धवन ने बताया कि ‘अक्टूबर’ की कहानी ऐसी है, जो खामोशी में फुसफुसाती है. रिलीज के 7 साल पूरे होने के अवसर पर वरुण ने इंस्टाग्राम पर ‘अक्टूबर’ के कुछ सींस का एक वीडियो मोंटाज पोस्ट किया, साथ ही टैगलाइन दी – “यह कभी भी भव्य हाव-भाव के बारे में नहीं था, बल्कि केवल उपस्थिति ने ही सब कुछ बदल दिया.”
ब्रश करती तो मुंह से थूकती थी खून, शूटिंग के बीच सेट पर हो जाती थी बेहोश, 36 की उम्र में हुई एक्ट्रेस की मौत
वरुण धवन ने क्लिप के साथ पुरानी यादों को ताजा करने वाला नोट भी लिखा, “अक्टूबर…एक कहानी जो खामोशी और शांति के बीच फुसफुसाती है. यह शांत किस्म के प्यार के बारे में है, जो बदले में कुछ नहीं मांगता. यह याद दिलाता है कि कभी-कभी, सबसे गहरे बंधन शब्दों या साझा किए गए पलों से नहीं, बल्कि जब आपके साथ कोई और नहीं होता तो देखभाल के खामोश घंटों में किसी के साथ खड़े होने से पैदा हो जाते हैं.”