Tech

best room heater under 5000 rupees in winters gives heat instantly at low budget orient havells ptc- 2025 के बेस्ट रूम हीटर ऑफर्स: 5000 रुपये से कम दाम में हो जाएगा काम, फटाक से गर्म हो जाएगा कमरा!

Last Updated:December 10, 2025, 13:15 IST

दिसंबर के महीना आते ही अब सर्दी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. कमरे को गर्म रखने के लिए जानें 2025 के सबसे अच्छे रूम हीटर के बारे में जिनकी कीमत 5000 रुपये से कम है. लिस्ट में देखिए कौन से बजट-फ्रेंडली ऑप्शन हैं. किन ब्रांड्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा पाया जा सकता है.

ख़बरें फटाफट

बेस्ट रूम हीटर ऑफर्स: 5000 रुपये से कम दाम में हो जाएगा काम, गर्म रहेगा कमरासस्ते दाम वाले बढ़ियां रूम हीटर.

सर्दियां जैसे-जैसे बढ़ रही हैं, कोहरा भी बहुत जल्द दिखने वाला है. ऐसे में घर, बाहर सभी जगह ठंडक का एहसास होता है. गर्माहट के लिए हम ज्यादा कपड़े, कंबल सभी तरह की चोज़ो को अपनाते हैं. मगर कड़ाके ठंड हो तो काम नहीं बन पाता है. अगर आप भी ठंडी हवा से बचने के लिए एक ऐसा रूम हीटर खरीदना चाहते हैं जो बड़े हॉल या मास्टर बेडरूम में भी बेहतरीन हीटिंग दे सके, तो यहां आपके लिए कुछ शानदार ऑप्शन मौजूद हैं.

इन सभी रूम हीटर्स में हाई वॉटेज, मल्टी हीट सेटिंग्स और फास्ट हीटिंग टेक्नोलॉजी है, जो कुछ ही मिनटों में कमरे को गर्म कर देती है. साथ ही, ओवरहीट प्रोटेक्शन, थर्मोस्टेट कंट्रोल और स्टेबल डिज़ाइन इन्हें सुरक्षित और लंबे समय तक चलने वाला बनाते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें Amazon पर अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

Orient Electric Room Heater

बड़े कमरे के लिए पावरफुल ऑप्शन
अगर आपको बड़े कमरे के लिए प्रीमियम क्वालिटी हीटर चाहिए, तो Orient का यह मॉडल बेहतरीन रहेगा.
इसमें 2900W की जबरदस्त पावर है.
S-Shaped fins हीट को जल्दी और बराबर सभी दिशाओं में फैलाते हैं.
साथ ही इसमें PTC फैन हीटर भी है जो बड़े कमरे को मिनटों में गर्म कर देता है.
यह लंबे समय तक तेज़ हीटिंग देने के लिए एक शानदार प्रीमियम हीटर है.

कीमत: ₹16,499

डिस्काउंट के बाद: ₹9,699 (41% OFF)

Havells Room Heater

ये Havells का बजट-फ्रेंडली लेकिन बेहद प्रभावी रूम हीटर है.
इसकी सबसे खास बात पूरी तरह साइलेंट ऑपरेशन. इसे रात में भी बिना किसी आवाज़ के आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये हवा को ड्राई नहीं करता, जिससे सांस लेने में परेशानी नहीं होती.
दो हीट सेटिंग्स के साथ तापमान को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है.
इसमें दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और रोज़ गोल्ड मौजूद है.
यह बजट में एक बेहतरीन और भरोसेमंद ऑप्शन है.

कीमत: ₹9,900

डिस्काउंट के बाद: सिर्फ ₹3,189 (68% OFF)

वारंटी: 2 साल.

Warmex Room Heater

ये हाई-टेक PTC रूम हीटर टच डिस्प्ले के साथ आता है.
ये मॉडर्न और कॉम्पैक्ट रूम हीटर दो हीट सेटिंग्स देता है- 750W और 1500W. आप कमरे की ठंड के हिसाब से तापमान सेट कर सकते हैं.
इसमें PTC (Positive Temperature Coefficient) टेक्नोलॉजी है, जो हवा को बहुत तेजी से गर्म करती है और बिजली की बचत भी करती है.
टच डिस्प्ले इसे और भी एडवांस और इस्तेमाल में आसान बनाता है.
यह छोटे से लेकर बड़े कमरों तक के लिए एक बढ़िया समाधान है.

कीमत: ₹6,332

डिस्काउंट के बाद: सिर्फ ₹4,239 (33% OFF)

बेहद जरूरी बातफैन हीटर जल्दी गर्मी देता है, लेकिन कमरे को जल्दी ठंडा भी होने देता है. इसलिए अगर आप रात के लिए हीटर लेना चाहते हैं, तो ऑयल-फिल्ड रेडिएटर बेहतर रहेगा. ये सेफ्टी के लिहाज से भी सही रहता है.

हीटर खरीदते समय यह देख लें कि उसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन और टिप-ओवर सेफ्टी हो, ताकि सुरक्षा बनी रहे.

About the AuthorAfreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

December 10, 2025, 12:51 IST

hometech

बेस्ट रूम हीटर ऑफर्स: 5000 रुपये से कम दाम में हो जाएगा काम, गर्म रहेगा कमरा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj