Tech

Best smart tv under 10000 rupees on flipkart buy buy sale know offers and discount on branded television

अगर आप ज्यादा बड़े साइज़ का टीवी नहीं चाहते और छोटे 32 इंच से काम चला सकते हैं. तो आपके लिए फ्लिपकार्ट पर बढ़िया मौका है. फ्लिपकार्ट की Buy Buy 2025 सेल Smart LED TV पर कई ऑफर दे रही है. ये सेल अभी चल रही है और आज इसका आखिरी दिन है. सेल में आप HD रेडी और स्मार्ट LED TVs ₹10,000 से भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

खास बात ये है कि इस सेल में आपको कैशबैक, एक्सचेंज बोनस और आसान EMI ऑप्शन का फायदा भी मिलेगा, जिससे आपका बजट और भी बच जाएगा.

MarQ by Flipkart 32 इंच HD रेडी LED TV:ये टीवी HD Ready 1366×768 पिक्सल रेज़ोलूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका बेहतरीन बेस ऑडियो और क्लियर डिस्प्ले इसे बजट में एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं. इसकी असल कीमत ₹17,000 है, लेकिन सेल में इसे ₹7,099 में खरीदा जा सकता है. इसके साथ भी 5% कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध हैं.

Thomson FA सीरीज़ 32 इंच स्मार्ट एंड्रॉयड TV:ये 32-इंच एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी Dolby Audio सपोर्ट के साथ आता है. इसका विविड पिक्चर ईंजन और 30 वॉट साउंड आउटपुट इसे बड़े कमरों के लिए परफेक्ट बनाते हैं. ये टीवी तेज़ और बढ़ियां पिक्चर क्वालिटी के लिए मशहूर है. इसकी असल कीमत ₹17,999 है, लेकिन इस सेल में इसे सिर्फ ₹7,999 में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 5% कैशबैक, एक्सचेंज ऑफर और आसान EMI भी उपलब्ध हैं.

Infinix 32 इंच HD रेडी LED Smart Linux TV:यह स्मार्ट टीवी 32-इंच डिस्प्ले और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 16W साउंड आउटपुट और HD Ready डिस्प्ले इसे अच्छे एक्सपीरिएंस के लिए तैयार करते हैं. इसकी असल कीमत ₹16,999 रुपये है, लेकिन सेल में ₹7,999 में उपलब्ध है. ये टीवी उन लोगों के लिए सही है, जो एक छोटा लेकिन पावरफुल स्मार्ट टीवी चाहते हैं.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर दूसरे ब्रांड्स के 32 इंच Smart LED TVs भी शानदार ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. अगर आप इस समय स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो ये मौका अच्छा साबित हो सकता है,

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj