Entertainment
Best Thriller Movies on Netflix Raat Akeli Hai Andhadhun Badla Ittefaq | Netflix पर देखें ये 5 साइको थ्रिलर फिल्में, पलक झपकाने का भी नहीं मिलेगा मौका सस्पेंस से भरपूर है कहानी

मुंबईPublished: Sep 13, 2023 08:27:25 pm
Best Thriller Movies on Netflix: अगर आप थ्रिलर फिल्मों के बेहद शौकीन हैं तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है ये 5 साइको थ्रिलर फिल्में, जिसे देखकर आपके हिल जाएंगे दिमाग के सभी तार! जानिए उन फिल्मों के बारे में जिसकी कहानी जबरदस्त है।
नेटफ्लिक्स पर देख डालिए ये फिल्में
Raat Akeli Hai: साल 2020 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘रात अकेली है’ काफी ज्यादा चर्चा में रही। इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो की मर्डर मिस्ट्री केस को हैंडल करते है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स सभी को एकदम से हैरान कर देता है। इस फिल्म में राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी और तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारों ने बखूबी काम किया है।