Business
best time to invest in Taget Maturity Funds tips to choose best funds | टारगेट मैच्योरिटी फंड में करें निवेश, ब्याज दर घटने पर देंगे मोटा रिटर्न, कैसे करें सही फंड का चुनाव

पिछले दो महीने में बॉन्ड यील्ड में गिरावट आने के बावजूद यह अभी भी 7 फीसदी से अधिक है और निवेश एक्सपर्ट्स की मानें तो टारगेट मैच्योरिटी फंड्स में निवेश करने का यह सही समय है। आइए विस्तार से इसे समझने की कोशिश करते हैं।
ब्याज दरें अभी चढ़ी हुई हैं मगर 2024 की दूसरी छमाही तक इनमें गिरावट शुरू होने का अनुमान है। निवेश सलाहकारों के मुताबिक, सारे संकेत यही हैं कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का दौर अब थम गया है और अगले 5-6 माह में ब्याज दरों में कटौती का दौर शुरू हो सकता है। ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की दरें घटने के आसार हैं। वहीं ब्याज दरें घटने से टारगेट मैच्योरिटी फंड्स (Target Maturity Funds) और आकर्षक हो जाएंगे।