| Best Winter Picnic Destination Near Bhilwara| Bhilwara Ka Winter Birdwatching Spot |

Last Updated:December 02, 2025, 16:31 IST
Bhilwara Best Tourist Spot : भीलवाड़ा का चावांडिया गांव सर्दियों में पिकनिक और नेचर-लवर्स के लिए सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है जहां परिवार शांत माहौल में पूरा दिन बिता सकते हैं. यहां सर्द हथेली जैसी धूप और खुले प्राकृतिक मैदान सर्दियों की छुट्टियों को खास अनुभव देते हैं. चावांडिया तालाब के किनारे सैकड़ों प्रवासी पक्षियों का आगमन इसे बर्डवॉचिंग का आकर्षण केंद्र बना देता है. मंदिर, तालाब और आसपास की जैव-विविधता इसे सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट नेचर स्पॉट बनाते हैं.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा का चावांडिया गांव सर्दियों में सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर सामने आ रहा है. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग अक्सर अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पिकनिक मनाने की योजना बनाते हैं जिसके चलते शहर के आसपास पिकनिक स्पॉट की तलाश बढ़ जाती है. ऐसे में जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित चावांडिया गांव सर्दियों का प्रमुख आकर्षण बन गया है.
प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह शांत इलाका ठंडी धूप में आराम से दिन बिताने और परिवार व दोस्तों के साथ समय गुजारने के लिए बेहद उपयुक्त माना जाता है. यहां सर्दी में बड़ी संख्या में पक्षी दिखाई देते हैं जिन्हें निहारते हुए लोग प्रकृति के बीच समय बिताने का आनंद लेते हैं. खुले मैदान, हरियाली और शांत वातावरण इसे सर्दियों की छुट्टियों में घूमने के लिए खास बनाते हैं जहां पर्यटन और बर्डवॉचिंग दोनों का अनोखा अनुभव मिलता है.
चावांडिया गांव की पहचान और पक्षी आगमनचावांडिया निवासी अक्षय कुमार ओझा बताते हैं कि भीलवाड़ा शहर से करीब 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह गांव सर्दी में और ज्यादा खूबसूरत हो जाता है क्योंकि इस मौसम में यहां विभिन्न प्रांतों से प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. यही वजह है कि चावांडिया गांव को पक्षी गांव भी कहा जाता है. यहां के तालाब के आसपास 50 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां निवास करती हैं और हर साल सर्दियों में सैकड़ों प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है. गांव में प्रवेश करते ही सबसे पहले चावंडिया तालाब नजर आता है जिसके बीचोंबीच चामुंडा माता मंदिर स्थित है. पक्षी देखने आने वाले लोग सबसे पहले यहां दर्शन करते हैं और मंदिर के चारों ओर बने प्रांगण से दूरबीन लगाकर पक्षियों को देखते हैं. इस तालाब में सांप, कछुए और मछलियां भी आसानी से दिखाई देते हैं. कछुए अक्सर तालाब के किनारों पर बड़ी संख्या में बैठे देखे जा सकते हैं. वहीं झाड़ियों में कई बार सांप भी दिख जाते हैं. पिछले साल चार से पांच सांप एक ही झाड़ी के पास दिखाई दिए थे जिनमें से एक सांप मछली निगल रहा था.
चावांडिया श्याम मंदिर का आकर्षणअक्षय कुमार ओझा ने बताया कि मंदिर परिसर में गहरी शांति मिलती है. वहीं पीछे के रास्ते से अगर तालाब की ओर बढ़ें तो अलग-अलग तरह की चहचहाहट हर दिशा से सुनाई देती है. यहां लोग अपनी गाड़ी मंदिर के आसपास खड़ी कर पैदल तालाब के चारों ओर घूमते हैं. इस दौरान कई तरह के पक्षी नजदीक से देखने को मिल जाते हैं. बड़े-बड़े घोंसले, उनमें चहचहाते छोटे बच्चे, पक्षियों द्वारा मछलियां पकड़ना और उन्हें बच्चों को खिलाना सब कुछ नजदीक से देखने को मिलता है. पैदल किया गया यह करीब दो घंटे का सफर प्रकृति के कई अनोखे अनुभव दे जाता है.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 02, 2025, 16:28 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा बेस्ट पिकनिक स्पॉट; सर्दियों का परफेक्ट डेस्टिनेशन, देखें नजारा



