Entertainment
2 सुपरस्टार्स पर लगाया 350 करोड़ का दांव, खूब की मार्केटिंग, लेकिन BO पर फुस्स
मुंबई. बीते महीने यानी 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में 2 सुपरस्टार्स से सजी फिल्म रिलीज हुई. फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये था और मार्केटिंग पर भी अंधा पैसा लुटाया गया. फिल्म रिलीज से पहले ही चारों तरफ चर्चा में रही. लेकिन रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बाजा फट गया. पहले ही दिन फिल्म ने कमाई के मामले में सांसे तोड़ दीं. सारी मार्केटिंग धरी रह गई और दोनों सुपरस्टार्स की जलवा भी काम नहीं आया. मेकर्स ने फिल्म को हिट कराने के जितने भी पैंतरे आजमाए सभी औंधे मुंह गिरे. हम बात कर रहे हैं ‘अक्षय कुमार’ (akshay kumar) और ‘टाइगर श्रॉफ’ (Tiger Shroff) स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (bade miyan chote miyan) की.