Business

गिरते हुए पर लगाओ दांव, बढ़ते को हटाओ साइड, क्या है पैसा कमाने का ये फॉर्मूला? – Buy low sell high formula of stock market benefits of buying stocks when they are low warren buffet advice

हाइलाइट्स

शेयर बाजार में निवेश के लिए जरूरी है धैर्य.जल्दबाजी में शेयर बेचने से हो सकता है नुकसान.शेयर में पैसा लगाने से पहले देखें कंपनी की वित्तीय स्थिति.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले नए लोग एक बड़ी गलती ये करते हैं कि वह बढ़ते शेयरों पर दांव खेलते हैं. इसमें कुछ खराबी नहीं है लेकिन इनसे कमाई की संभावना कम होती चली जाती है. अगर कोई शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है तो नए निवशकों को उससे दूरी ही रखनी चाहिए. उस शेयर के गिरने के चांस काफी हाई होते हैं. इसलिए अक्सर कहा जाता है कि बाजार में ऐसे शेयरों में पैसा लगाएं जो काफी टूट गए हों.

यह कोई नहीं बात नहीं है. यह काफी पुराना और आजमाया हुआ फॉर्मूला है. बाजार के मझे हुए खिलाड़ी इसे अच्छे से समझते हैं. लेकिन इसमें एक परेशानी यह है कि आपको कैसे पता चलेगा कि कोई शेयर अब अपने निचले स्तर तक पहुंच चुका है और अब वह उससे नीचे नहीं जाएगा. इसके पीछे कई फैक्टर्स काम करते हैं. लेकिन एक महत्वपूर्ण इंडिकेशन है उस शेयर का पिछला रिकॉर्ड लो. अगर वह शेयर अपने रिकॉर्ड लो के करीब या उससे नीचे पहुंच गया है तो इसका मतलब है कि अब उस शेयर में खरीदारी का समय है.

ये भी पढ़ें- टर्म इंश्योरेंस क्या समय से पहले खत्म कर सकते हैं? पैसा मिलेगा वापस या रह जाएंगे खाली हाथ, क्या है नियम?

अगर जारी रहा डाउनवर्ड ट्रेंड?एक सवाल ऐसे में यह भी उठता है कि अगर कोई शेयर नीचे गिरना जारी रहा तो क्या होगा. इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म वेक्टर वेस्ट इस पर कहती है कि अगर कोई शेयर नीचे गिरना जारी रहता भी है तो भी घबराने की जरूरत नहीं है. बकौल एडवाइजरी फर्म, कई बार मार्केट डाउन होने पर मजूबत शेयर भी क्रॉस फायरिंग में फंसते हैं और गिरते रहते हैं. वेक्टर वेस्ट के अनुसार, अगर ऐसे में गिरावट से आपको घाटा लग भी रहा हो तो भी बेचें नहीं क्योंकि ये मजबूत शेयर जरूर वापसी करेंगे और आपके द्वारा डिस्काउंट पर की गई खरीदारी आपको जबरदस्त कमाई कराएगी.

किस बात का रखना है विशेष ध्यान?यह जरूर याद रखें कि किसी भी शेयर को बिना जांचे परखे न खरीदें. शेयर खरीदने से पहले कंपनी के वित्त और उस सेक्टर के भविष्य को लेकर अध्ययन जरूर कर लें. गिरावट की स्थिति में अगर खराब शेयर हाथ में लग तो ‘कंगाली में आटा गीला’ वाला हाल हो जाएगा.

दिग्गजों की सलाहजाने-माने निवेशक वॉरेन बफे ने 2016 में कहा था कि जब मार्केट नीचे जा रहा हो तो शेयर खरीदने से पहले बहुत ज्यादा छानबीन नहीं करेंगे तो भी चल जाएगा. दिग्गज निवेशक जैक बोगल ने भी सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में 2018 में कहा था कि बाजार में हो रहे बदलावों (गिरावट) से घबराकर अपने मन को ना बदलें और शेयर खरीदकर उसे होल्ड करें. फाइनेंशियल एडवाइजर शॉन एम. पियरसन कहते हैं कि अगर आप रिकवरी (बाजार की) का फायदा उठाने से चूके तो संभव है कि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों से भी चूक जाएं.

(उपरोक्त दी गई सलाह इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के आधार पर पर दी गई है. बाजार में निवेश से पहले पेशेवर वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. आपके किसी भी नुकसान के लिए न्यूज18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market

FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 06:16 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj