Rajasthan
Better alternative to M-Sand gravel in terms of quality | गुणवत्ता और लागत की दृष्टि से एम-सैंड बजरी का बेहतर विकल्प
जयपुरPublished: Jun 27, 2023 06:35:29 pm
नदियों व पर्यावरण को बचाना है तो बजरी के विकल्प के रुप में एम-सैंड को प्राथमिकता देनी ही होगी।
गुणवत्ता और लागत की दृष्टि से एम-सैंड बजरी का बेहतर विकल्प
नदियों व पर्यावरण को बचाना है तो बजरी के विकल्प के रुप में एम-सैंड को प्राथमिकता देनी ही होगी। यह निष्कर्ष मंगलवार को उद्योग भवन में निदेशक संदेश नायक की ओर से प्रदेश के एम-सैंड यूनिटधारकों से सीधे संवाद के दौरान उभर कर आया। एम-सैंड का उपयोग निर्माण उद्योग में, मड का ब्रिक्स उद्योग में और शिल्ट का सीमेंट उद्योग में फ्लाई ऐश की तरह कर जीरो लॉस माइनिंग भी हो सकेगी।