Entertainment

सलमान खान की 1 गलती से बौखला गया था जया बच्चन का हीरो, लगाई थी फटकार, 20 साल तक ठुकराता रहा एक्टर संग सारी फिल्में

Last Updated:October 17, 2025, 10:07 IST

फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक्टर्स का अहम अक्सर किसी न किसी बात पर टकार जाता है. कुछ सितारे तो ऐसे हैं जिनका ईगो छोटी-छोटी बातों पर टकरा गया और उन्होंने एक-दूजे के साथ काम न करने की कसम खा ली. ऐसी ही एक जोड़ी सलमान खान और डैनी डेंजोंगपा की थी.
In an industry where egos often clash and headlines thrive on celebrity spats, few rivalries have simmered as quietly yet intensely as the one between Salman Khan and Danny Denzongpa. These two stalwarts of Indian cinema were once embroiled in a cold war that spanned over two decades—marked not by public outbursts, but by a silent professional standoff that kept them apart for 23 years.

सलमान खान और डैनी डेंजोंगपा के बीच अनबन की शुरुआत फिल्म ‘सनम बेवफा’ के सेट से हुई थी. दोनों के बीच कॉम्पिटीशन इतना बढ़ता गया कि उन्होंने एक साथ काम करने से भी मना कर दिया था. सलमान खान और डैनी के बीच न कभी तू-तू-मैं-मैं हुई औऱ न ही पब्लिक में मार-पीट हुई, लेकिन दोनों के बीच आपसी मदभेत या यूं कहें कि कोल्ड वॉर करीबन 2 दशक तक चलता रहा.

The tension reportedly began on the sets of Sanam Bewafa (1991), where Danny, known for his discipline and punctuality, arrived on time for the shoot. Salman, then a rising star, showed up hours late.

यह तनाव कथित तौर पर ‘सनम बेवफ़ा’ (1991) के सेट पर शुरू हुआ, जहां अनुशासन और समय की पाबंदी के लिए मशहूर हर शॉट के लिए तय समय पर सेट पर पहुंच जाते थे. वहीं सलमान खान आज भी लेट लतीफी के लिए जाने जाते हैं.

Danny, visibly frustrated, reprimanded Salman in front of the crew, a moment that would define their strained equation for years to come. Deeply disappointed by what he perceived as unprofessional behaviour, Danny made a firm decision: he would not work with Salman Khan again.

‘सनम बेवफा’ के सेट पर डैनी एक जाने-माने एक्टर थे, वहीं उस वक्त तक सलमान खान को कोई नहीं जानता था.वो उभरते एक्टर थे. उनका कोई स्टारडम नहीं था,लेकिन फिर भी वो वक्त के पाबंद नहीं थे. सलमान के फिल्म के सेट पर देर से पहुंचने से डैनी काफी नाराज हो गए थे.

True to his word, Danny turned down multiple scripts that featured Salman, maintaining a quiet but resolute distance. Despite both actors enjoying successful careers - Salman becoming one of Bollywood’s biggest stars and Danny continuing to shine in powerful character roles - their paths never crossed on screen again until 2014.

डैनी डेंजोंगपा ने सबके सामने सलमान खान को सेट पर देर से आने के लिए फटकार लगा दी थी और यहीं से दोनों के बीच कोल्ड वॉर का जन्म हुआ था. डैनी सलमान के अनप्रोफेशनल व्यवहार से काफी निराश हुए और उन्होंने उभरते एक्टर के साथ फिर कभी काम न करने का संकल्प ले लिया.

After 23 years of silence, the two finally shared screen space in Jai Ho (2014), directed by Salman’s brother Sohail Khan. While the film marked a professional reunion, it was clear that the past hadn’t been forgotten. Their interactions remained cordial but distant, with no public acknowledgment of the long-standing rift.

अपने संकल्प के प्रति निष्ठा दिखाते हुए डैनी ने 2 दशक के दौरान सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया. इस दैरान उन्हें एक्टर के साथ कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन डैनी हर बार सलमान के साथ फिल्में ठुकराते गए.

Danny Denzongpa, a Padma Shri awardee, has appeared in over 190 films and earned acclaim for his roles across languages and genres. His recent film Uunchai won two National Awards in 2024, reaffirming his legacy. Salman Khan, meanwhile, continues to dominate the box office and remains one of Bollywood’s most bankable stars.

दोनों अभिनेताओं ने सफल करियर का आनंद लिया – सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए और डैनी ने शक्तिशाली किरदारों के जरिए दर्शकों पर अपना प्रभाव बनाए रखा. लेकिन इस दौरान सलमान खान और डैनी की राहें कभी नहीं मिलीं. दोनों साल 2014 में एक बार फिर आमने-सामने आए.

In a surprising turn, Salman was seen sharing a warm moment with Danny’s son, Rinzing Denzongpa. A photo of Salman kissing Rinzing on the cheek went viral, sparking speculation that the icy equation between the two families may be thawing.

साल 2014 में डैनी और सलमान फिल्म जय हो में आमने-सामने आए. 23 साल की चुप्पी के बाद, दोनों ने आखिरकार सलमान के भाई सोहेल खान द्वारा निर्देशित ‘जय हो’ (2014) में स्क्रीन साझा की. 2 दशक बाद दोनों ने स्क्रीन शेयर तो किया, लेकिन दोनों दे बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई थी.

Salman Khan vs Danny Denzongpa

सलमान खान और डैनी ने अपने कोल्डवॉर के बारे में पब्लिक में कभी कोई जिक्र नहीं किया,लेकिन ये साफ था कि दोनों के बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डैनी डेंज़ोंगपा ने 190 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और विभिन्न भाषाओं और शैलियों में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रशंसा प्राप्त की है. उनकी हालिया फिल्म ‘ऊंचाई’ ने 2024 में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

October 17, 2025, 10:07 IST

homeentertainment

सलमान खान की 1 गलती से बौखला गया था जया बच्चन का हीरो, लगाई थी फटकार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj