बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच पटना में बड़ा जमावड़ा, वक्फ बिल पर मुस्लिम संगठनों का अल्टीमेटम

Last Updated:March 25, 2025, 21:52 IST
Waqf Amendment Bill: AIMPLB और मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ 26 मार्च को पटना में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कल होने वाला है. (Image:)
हाइलाइट्स
AIMPLB ने 26 मार्च को पटना में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया.वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध.पटना प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
नई दिल्ली. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) और देशभर के प्रमुख धार्मिक व सामाजिक मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कल, 26 मार्च को पटना में एक विशाल विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह धरना पटना के गर्दनी बाग में सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जिसमें बिहार के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम समुदाय के लोग और न्यायप्रिय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुस्लिम समुदाय के साथ हो रहे कथित अन्याय, भेदभाव और संवैधानिक अधिकारों के हनन के खिलाफ एकजुटता दिखाना है. आयोजकों का कहना है कि यह धरना न केवल इस विधेयक के खिलाफ विरोध का प्रतीक है, बल्कि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों जैसे जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), तेलुगु देशम पार्टी (TDP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को यह संदेश देने की कोशिश भी है कि वे इस विवादित बिल से अपना समर्थन वापस लें.
‘यह बिल वक्फ संपत्तियों को हड़पने की साजिश’प्रदर्शन के आयोजकों ने प्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. AIMPLB के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा कि ‘बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाने और उनकी बर्बादी रोकने के लिए है. लेकिन सच्चाई यह है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी कब्जों को वैध बनाने, मस्जिदों, ईदगाहों, दरगाहों और खानकाहों को ध्वस्त करने का रास्ता साफ करता है.’ उन्होंने आगे कहा कि इस बिल की 44 धाराओं पर मुस्लिम संगठनों ने तर्कसंगत आपत्तियां दर्ज की थीं, जिन्हें संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के समक्ष प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा, देशभर से करीब 5 करोड़ मुस्लिम नागरिकों ने ईमेल के जरिए अपनी असहमति जताई. इलियास ने जोड़ा कि ‘लेकिन हमारी आवाज को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया. JPC का रवैया भी सत्तारूढ़ पार्टी की तरह एकतरफा और तानाशाहीपूर्ण रहा.’
‘समर्थन वापस लें, वरना परिणाम भुगतें’मुस्लिम संगठनों ने बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को सख्त चेतावनी दी है. इलियास ने कहा कि ‘हमारी अपील है कि ये दल इस भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक विधेयक से दूरी बनाएं. अगर ये पार्टियां इसे कानून बनने में मदद करती हैं, तो मुस्लिम समुदाय इस अन्याय को कभी नहीं भूलेगा. आने वाले चुनावों में इन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.’
देशव्यापी आंदोलन की तैयारीयह प्रदर्शन AIMPLB के देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा है. 17 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुए बड़े प्रदर्शन के बाद अब पटना में यह धरना आयोजित हो रहा है. इसके बाद 29 मार्च को विजयवाड़ा में भी इसी तरह का विरोध प्रस्तावित है. संगठन ने कहा कि आगे भी हर राज्य की राजधानी में विरोध कार्यक्रम होंगे, जिसमें जनसभाएं, सिट-इन धरने और मानव श्रृंखलाएं शामिल होंगी.
‘अगर किसी बेटी और व्यापारी को छेड़ा तो यमराज के घर…’ CM योगी ने दी सख्त चेतावनी
पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजामप्रदर्शन को देखते हुए पटना प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि धरना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. आयोजकों ने भी कहा है कि यह प्रदर्शन पूरी तरह लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से होगा. कल का यह धरना न केवल वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम समुदाय की एकजुटता का प्रदर्शन होगा, बल्कि बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी हो सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 25, 2025, 21:52 IST
homenation
पटना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कल, मुस्लिम संगठनों का अल्टीमेटम