फेक बैंकिंग ऐप से बचिए! खाली हो सकता है खाता, इंस्टॉल करने से पहले जरूर चेक करें ये 4 बातें-scam alert how to spot fake bank app check these 4 things before install

Scam Alert: आजकल फर्जी बैंकिंग ऐप्स इतने असली लगते हैं कि एक नजर में कोई भी धोखा खा जाए. प्ले स्टोर में चमकता हुआ आइकन, बैंक जैसा ही नाम, ऊपर से हजारों फाइव-स्टार रिव्यू सब देखकर लगता है कि यही सही ऐप है. लेकिन इंस्टॉल करते ही यह चुपचाप आपके पासवर्ड, OTP और अकाउंट डिटेल साफ कर देता है. डिजिटल दुनिया में कदम-कदम पर ऐसे जाल बिछे हैं, और इन्हें पहचानना अब आपकी सबसे जरूरी ‘बैंकिंग स्किल’ बन गया है.
फर्जी बैंकिंग ऐप्स देखने में बिल्कुल असली बैंक ऐप जैसे लगते हैं लेकिन इन्हें इंस्टॉल करते ही ये आपके बैकिंग डिटेल चुरा लेते हैं. इसलिए किसी भी बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करने से पहले कुछ चीजें जरूर चेक करें.
सबसे पहले पब्लिशर का नाम देखेंगूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर असली बैंक ऐप्स बैंक के असली नाम से आते हैं जैसे HDFC Bank Ltd, State Bank of India, ICICI Bank Ltd। फर्जी ऐप्स नाम में हल्का बदलाव कर देते हैं Pro, Secure, Mobile Banking, Services जैसे शब्द जोड़ देते हैं या बैंक का नाम गलत लिखते हैं.
डाउनलोड और रिव्यू चेक करेंअसली बैंक ऐप्स के लाखों डाउनलोड और हजारों रिव्यू होते हैं. फर्जी ऐप्स के डाउनलोड कम होते हैं और रिव्यू ज्यादातर कॉपी-पेस्ट जैसे, छोटे और एक ही तरह के दिखते हैं.
लिंक या QR से ऐप डाउनलोड न करेंबैंक कभी भी SMS, WhatsApp, Telegram या ईमेल के लिंक से ऐप डाउनलोड करने को नहीं कहता और न ही APK भेजता है. असली ऐप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर मिलता है.
ऐप परमिशन जरूर पढ़ेंअसली बैंकिंग ऐप सिर्फ जरूरी परमिशन मांगते हैं जैसे एसएमएस (OTP के लिए), कैमरा (KYC के लिए) या लोकेशन (ATM/Branch Finder के लिए). फर्जी ऐप्स आपको कॉन्टैक्ट, कॉल लॉग्स, स्क्रीन रिकॉर्डिंग या नोटिफिकेशन एक्सेस जैसी गैर-जरूरी परमिशन देने को कहते हैं.
अगर गलती से कोई फर्जी ऐप इंस्टॉल हो जाए तो तुरंत उसे अनइंस्टॉल करें, फोन स्कैन करें, इंटरनेट बैंकिंग/यूपीआई का पासवर्ड बदलें और बैंक को तुरंत जानकारी दें.



