Health
Beware of Nose Bleed Fever Know the symptoms and prevention | नाक से खून आने वाले बुखार से 5 में से 2 की मौत, जानें क्या हैं इसके लक्षण

जयपुरPublished: Nov 18, 2023 12:44:15 pm
क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार (CCHF) एक गंभीर वायरल संक्रमण है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है। यह बुखार, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, मतली, उल्टी और नाक से खून बहने जैसे लक्षणों से शुरू होता है। जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, रोगी में रक्तस्राव, खून के थक्के जमने में समस्या, और अंगों की विफलता जैसे लक्षण विकसित हो सकते हैं।
Beware of Nose Bleed Fever! Know the symptoms and prevention
इस बीमारी से अब तक 5 में से दो मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इस बीमारी का नाम है क्रीमिया-कांगो रक्तस्रावी बुखार (Crimean-Congo Haemorrhagic Fever) इस बीमारी में मरीज़ों को बुखार आने के साथ नाक से खून आना शुरू हो जाता है। संक्रमण के दूसरे हफ्ते में मरीज़ की स्थिति और बिगड़ जाती है, जिससे चिंता बढ़ रही है।