सीकर में 3 दिन तक चलेगी तेज आंधी, चूरू और झुंझुनू के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट

Last Updated:May 01, 2025, 12:29 IST
Rajasthan weather update in hindi: कुछ दिन के लिए मौसम में नरमी दिखने के बाद एक बार फिर गर्मी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान के शेखावटी इलाके में तो आने वाले 3 दिनों तक के लिए मौसम विभाग की तरफ…और पढ़ेंX
सीकर में धूल भरी आंधी का अलर्ट
सीकर: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में गर्मी का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से यहां पर भयंकर गर्मी पड़ रही है. भीषण ताप के कहर ने आम लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू में तेज आंधी चलेगी. सीकर में बधुवार को दिन के तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज गुरुवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बुधवार को अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री रहा.
आंधी चलने का अलर्टमंगलवार को यहां दिन का तापमान 42.2 डिग्री और रात का तापमान 20 डिग्री था. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आज से शेखावाटी क्षेत्र सीकर, चूरू और झुंझुनू का मौसम बदलने वाला है. एक्टिव होने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर यहां भी रहेगा. इससे अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश और तेज आंधी चलेगी. जयपुर मौसम केंद्र ने आज सीकर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम में होने वाले इस बदलाव से तापमान में कुछ हद तक गिरावट आने की संभावना है. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
छाए रहेंगे बादल मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से सीकर सहित आसपास के जिलों में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक शेखावाटी क्षेत्र सीकर चूरू और झुंझुनू में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इस दौरान किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. किसान फसलों को नुकसान से बचाने के लिए भी तैयारी शुरू कर दें.
Location :
Sikar,Rajasthan
homerajasthan
सीकर में 3 दिन तक चलेगी तेज आंधी, चूरू-झुंझुनू के लिए भी मौसम विभाग का अलर्ट