Religion
Bhadrakali Jayanti 2023 Who is Mata Bhadrakali Puja Vidhi | Bhadrakali Jayanti 2023: कौन हैं माता भद्रकाली जिनकी आज जयंती, ऐसे करें पूजा
भोपालPublished: May 15, 2023 02:26:22 pm
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की एकादशी यानी अपरा एकादशी के दिन ही भद्रकाली जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन माता काली के स्वरूप भद्रकाली की पूजा (Bhadrakali Jayanti 2023 ) की जाती है। मान्यता है कि मां भद्रकाली की पूजा से तमाम रोग, दोष और शोक खत्म हो जाते हैं। यह तिथि इस साल आज सोमवार 15 मई को है।
माता भद्रकाली जयंती
भद्रकाली जयंती मुहूर्त
पंचांग के अनुसार अपरा एकादशी 15 मई सोमवार 2023 को है। ज्येष्ठ एकादशी तिथि की शुरुआत 15 मई सुबह 2.46 बजे हुई है, जबकि यह तिथि 16 मई सुबह 1.03 बजे संपन्न हो जाएगी। इस व्रत का पारण 16 मई को सुबह 6.41 से 8.13 बजे के बीच होगा।