Bhagat Ki Kothi Bandra Terminus Train | Festival Special Train 2025 | Indian Railways Latest Update | Holiday Travel Train News

Last Updated:October 24, 2025, 10:50 IST
Bhagat Ki Kothi Bandra Terminus Train: त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने राहत दी है. भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर तक चलेगी. यह ट्रेन कुल 14 फेरे लगाएगी, जिससे यात्रियों को टिकट और यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी.
जोधपुर: दीपावली, छठ पूजा और अन्य त्योहारों पर रेल यात्रियों के घर आवागमन की राह आसान बनाते हुए रेलवे द्वारा शनिवार से भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के बीच 14 ट्रिप के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है.जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04827,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 27 सितंबर से 27 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) भगत की कोठी से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार ट्रेन 04828, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक (कुल 14 ट्रिप) बांद्रा टर्मिनस से एक रविवार को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी स्टेशन पहुंच जाएगी.
त्योहारों पर रेलवे के विशेष इंतज़ामउल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे द्वारा त्यौहारों के लिए व्यापक प्रबंध एवं विशेष तैयारियां, रिकॉर्ड 12,000 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है तथा उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भी त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए 104 स्पेशल ट्रेनों के 968 फेरों का संचालन किया जा रहा है साथ ही 60 नियमित ट्रेनों में 175 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए है। इसके साथ ही प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के विशेष प्रबंध किए गए है। इसके साथ ही जोधपुर मंडल की प्रमुख 14 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े गए, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त सीटों की सुविधा प्राप्त हो रही है.
ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहरावजोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में लूणी, पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी,फालना,जवाई बांध, पिंडवाड़ा,आबू रोड,पालनपुर, मेहसाणा,साबरमती, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन के आवागमन के पहले ट्रिप में 1 सेकंड एसी, 7 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर,4 जनरल व दो पॉवरकार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
रेलवे की यह पहल त्योहारों में यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी. भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दिसंबर तक 14 चक्कर लगाएगी. इससे यात्रियों को टिकट की समस्या और यात्रा में भीड़ से काफी हद तक राहत मिलेगी.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 10:50 IST
homebusiness
भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, करेगी 14 फेरे



