भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन शुरू, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
जोधपुर: दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी फेस्टिवल वीकली स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन 12 अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को जोधपुर के भगत की कोठी से ओखा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन जालोर-भीलड़ी मार्ग के जरिए यात्रा करेगी और इस अवधि में छह ट्रिप संचालित करेगी.
ट्रेन का शेड्यूल और संचालनजोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार, ट्रेन नंबर 04805 भगत की कोठी से हर शनिवार सुबह 10:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:40 बजे ओखा पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन नंबर 04806 ओखा से प्रत्येक रविवार सुबह 8:20 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार तड़के 3 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
कुल 21 डिब्बों के साथ बेहतर सुविधाएंट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 21 एलएचबी डिब्बे होंगे, जिनमें 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 सेकंड क्लास स्लीपर, 4 जनरल और 2 पॉवर कार शामिल हैं.
ठहराव वाले स्टेशनसीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन के आवागमन के दौरान यह लूनी, धुंधाड़ा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खांबल्या और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे का यह कदम यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करेगा.
Tags: Diwali festival, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 12:39 IST