National
Bhagwant Mann Marriage Check Out List Of Wedding Foods Dishes | Bhagwant Mann Marriage: ड्राय फ्रूट रबड़ी से लेकर नवरतन बिरयानी तक, जानिए भगवंत मान की शादी में परोसे जाने वाले व्यंजन

पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी समारोह में मेहमानों को परोसे जाने वाले व्यंजनों की जानकारी सामने आई है। यहां पर मीठे से लेकर नमकीन तक हर तरह के व्यंजनों का खास इंतजाम किया गया है।
मेहमानों को परोसे जाने वाले व्यंजन
मान की शादी में मेहमानों को कड़ाही पनीर, तंदूरी कुलचे, दाल मखनी, नवरतन बिरयानी, मौसमी सब्जी, खुबानी भरवां कोफ्ता, लसग्ना सिसिलियानो और बुरानी रायता सहित सर्वश्रेष्ठ भारतीय और इतालवी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
मान की शादी में मेहमानों को कड़ाही पनीर, तंदूरी कुलचे, दाल मखनी, नवरतन बिरयानी, मौसमी सब्जी, खुबानी भरवां कोफ्ता, लसग्ना सिसिलियानो और बुरानी रायता सहित सर्वश्रेष्ठ भारतीय और इतालवी व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
पंजाब के सीएम 48 वर्षीय भगवंत मान आज रचाएंगे दूसरी शादी, जानिए कौन हैं उनकी दुल्हन
ड्राय फ्रूट रबड़ी से लेकर अंगूरी रसमलाई तक
मान की शादी में मीठे का भी खासतौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें मेहमानों के लिए ड्राय फ्रूट रबड़ी, फ्रेश फ्रूट ट्रिफल, मूंग दाल हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई प्रमुख रूप से शामिल हैं।
खास तरह के सलाद
वहीं सेहत का ध्यान रखने वालों के लिए भी भगवंत मान की शादी में खास इंतजाम किया गया है। ऐसे मेहमानों के लिए मान की शादी में खास तरह के सलाद उपलब्ध रहेंगे।
यह भी पढ़ें
Bhagwant Mann Marriage: दूसरी बार दूल्हा बनेंगे भगवंत मान, जानिए शादी में सीएम केजरीवाल के अलावा कौन-कौन होगा शामिल?