भाईजान का गजब फैन! 25 फीट का केक काटकर मनाया सलमान खान का बर्थडे, इतने सालों से कर रहें सेलिब्रेट

जोधपुर:- बॉलीवुड के सुल्तान यानि की फिल्म अभिनेता सलमान खान के जन्मदिवस पर वैसे तो फैंस द्वारा कई आयोजन किए गए. लेकिन बात जोधपुर की करें, तो पिछले 15 सालों से सलमान फैंस क्लब द्वारा सलमान के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा उनका जन्म दिवस हर साल की तरह बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. क्लब के अध्यक्ष शेखर कंसारा ने लोकल 18 को बताया कि सलमान फैंस क्लब द्वारा पिछले 15 सालों से सलमान खान के जन्म दिवस पर अनाथ, दिव्यांग, विमंदित बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया गया है. इसी कड़ी में इस वर्ष मंडोर, आगणवा स्थित गुरू कृपा मानसिक विमन्दित गृह में विदित में बालक व बालिकाओं द्वारा सलमान के जन्मदिन पर 25 फिट केक काटकर सेलिब्रेट किया गया.
इन चीजों का किया गया वितरणबालक व बालिकाओं को भोजन के साथ में मिठाई, ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया. मानसिक विमन्दित गृह के प्रभारी जगदीश जी चौधरी का विशेष सहयोग रहा. इसके बाद सलमान खान के फिल्मी गानों पर फैन्स क्लब के सदस्यों और बालक बालिकाओं ने डांस किया. फैन्स क्लब के शेखर कंसारा ने बताया कि आकाश चितारा, पुनीत मालपानी, राजेश कंसारा, आनन्द बोराणा, सिद्धार्थ शाह, दीपक पारीक, राजा खान, नेक मोहम्मद, रणवीर वैष्णव, भव्य, आर्यन, सोहेल पठान, सत्येन्द्र, मनीष, न्यामत अली, गौरव, करण का विशेष सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें:- Makar Rashifal: आज इस देव की पूजा करना मकर राशि वालों के लिए शुभ! इन कार्यों में मिलेगी सफलता, लवर्स के लिए..
क्यों मनाते हैं धूमधाम से जन्मदिन ?सलमान खान के जन्मदिवस के अवसर पर इस तरह का आयोजन हमेशा जोधपुर में किया जाता रहा है और कोशिश भी यही रहती है कि हर बार की तरह केक की जो साइज है, उसको बढ़ाकर दिया जाता है. साथ ही सलमान खान जिस तरह से बच्चों के साथ अपना ज्यादातर समय बिताने की कोशिश करते हैं, उसी कोशिश में जोधपुर के अंदर भी कोशिश की जाती है कि बच्चों के बीच रहकर ही सलमान का जन्मदिवस सेलिब्रेट किया जाए. इससे बच्चों को भी खुशी मिल सके और सलमान भी जब यह देखें, तो उनको भी सुकून का एहसास हो सके.
Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:08 IST