भजनलाल कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, ज्वाइंट वेंचर कंपनी से बिजली, मेट्रो प्रोजेक्ट को मिलेगी गति
जयपुर. भजनलाल कैबिनेट में शनिवार को बिजली आपूर्ति के लिए राजस्थान सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है. इसके अनुसार डेढ़ लाख करोड़ के एमओयू के बाद जॉइंट वेंचर कंपनी होगी, जिसमें 26 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्य सरकार की होगी. इसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा पंप स्टोरेज तीनों का ऊर्जा संयंत्र स्थापित होंगे. यहां निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव का सिस्टम होगा. इससे 10 हजार करोड़ का राज्य में निवेश आएगा. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे. उन्होंने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.
कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रयास कर रहा है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और Rvpnl का जॉइंट वेंचर होगा. 25000 मेगावाट हाई ब्रीड एनर्जी की स्थापना करेगी. इसके जरिये 1 लाख करोड़ का निवेश होगा. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और विद्युत प्रसारण का जॉइंट वेंचर होगा. विद्युत प्रसारण संबंधी जॉइंट वेंचर होगा. विद्युत लोड की मांग, ट्रांसमिशन प्रणाली दुरुस्त होगी. यह ट्रांसमिशन सिस्टम का संचालन करेगी और डिस्कॉम को ऊर्जा उपलब्ध कराएगी. ट्रिपिंग कम हो, हानि कम हो इसका यह ध्यान रखेंगे.
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 22:11 IST