भजनलाल सरकार को 1 साल पूरे, जयपुर में PM मोदी का भव्य कार्यक्रम, 100000000000 से अधिक की मिलेगी सौगात
जयपुरः राजस्थान के नवनिर्वाचित भजनलाल सरकार को आज 1 साल पूरे हो रहे हैं. इस खास मौके पर बड़े स्तर पर जश्न मनाने की तैयारी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे. जयपुर के दादिया में यह कार्यक्रम होने वाला है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के लोगों को 1 लाख करोड़ से अधिक की सौगात देने वाले हैं. जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ के पहले चरण का शिलान्यास किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इस परियोजना से केवल राजस्थान ही नहीं मध्य प्रदेश में भी जल संकट की समस्या कम होगी.
एमपीकेसी लिंक परियोजना में जो प्रमुख नदिया हैं उनमें चंबल और इसकी सहायक नदियां पार्वती, कालीसिंध, कुनो, बनास, बाणगंगा, रूपरेल, गंभीरी और मेज नदी. इस परियोजना के चलते राजस्थान के झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई-माधोपुर, गंगापुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर सहित 21 नवगठित जिलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए की गई है. इस परियोजना के जरिए पेयजल आपूर्ति, सिंचाई और औद्योगिक जल की मांग को पूरा करने का उद्देश्य पूरा होगा.
बता दें कि पीएम मोदी सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे. फिर जयपुर एयरपोर्ट से जयपुर हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. वहां से कार्यक्रम स्थल दादिया के लिए रवाना होंगे. इसके बाद राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर हर घर खुशहाली कार्यक्रम होगा. इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
पीएम मोदी की इस जनसभा को भव्य बनाने के लिए बीजेपी संगठन भीड़ जुटाने में जुटा हुआ है. साथ ही कई जिलों का प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा हुआ है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे. कोटा, बूंदी समेत अन्य जिलों से आने वालों के लिए व्यवस्था की गई है. उनके ठहरने, चाय, नाश्ता की व्यवस्था की गई है और तब वह जयपुर के लिए रवाना होंगे. टोंक जिले में 7 जगहों पर व्यवस्था की गई है. सर्दी को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. गरम पानी और अलाव की व्यवस्था की गई है.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 07:44 IST