Rajasthan Assembly : बजट बहस का आज आखिरी दिन, ‘गतिरोध’ के बीच भजनलाल सरकार पेश करेगी अपना जवाब!

Last Updated:February 27, 2025, 11:37 IST
Rajasthan Assembly Latest News : राजस्थान विधानसभा में चल रहा गतिरोध आज छठे दिन भी समाप्त नहीं हो पाया है. आज बजट पर बहस का आखिरी दिन है. आज सरकार की ओर से बहस पर जवाब दिया जाएगा. लेकिन गतिरोध समाप्त नहीं होने …और पढ़ें
निलंबित विधायकों का विधानसभा में प्रवेश रोकने के लिए गेट पर मार्शल तैनात किए गए हैं.
हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा में बजट बहस का आज आखिरी दिन है.कांग्रेस विधायक बाहर धरने पर बैठे हैं.विधानसभा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज बजट बहस का आखिरी दिन है. लेकिन सदन में अभी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष के उपजा गतिरोध आज छठे भी दिन भी जारी है. इस बीच सरकार बजट पर सदन में हुई बहस पर आज अपना जवाब पेश करेगी. सदन से निलंबित चल रहे विधायकों को विधानसभा में घुसने से रोकने के लिए गेट पर मार्शल तैनात किए गए हैं. इससे कांग्रेस विधायक आक्रोशित हैं. वे बाहर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल मसले का समाधान नहीं निकल पाया है. समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं.
विधानसभा के पश्चिमी गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा के बाहर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है. मार्शलों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस का अतिरिक्त जाता भी तैनात किया गया है. सत्ता पक्ष ने गतिरोध खत्म करने के लिए की पहल की है. संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा हम सदन सुचारू रूप से चलाना चाहते हैं. विपक्ष गतिरोध तोड़कर वार्ता के लिए बैठे. बातचीत से हर समस्या का समाधान निकलता है.
कांग्रेस के तीन विधायकों के लगे हैं आज सवालइस बीच 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन कार्यवाही शुरू हो चुकी है. आज सदन में कांग्रेस विधायकों के तीन सवाल लगे हुए हैं. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने तीनों विधायकों के नाम पुकारे. इनमें विधायक रामनिवास गावड़िया, रोहित बोहरा और घनश्याम के सवाल लगे थे. लेकिन वे सदन में मौजूद नहीं होने के कारण सवाल जवाब नहीं हो पाए. कांग्रेस विधायक निलंबित विधायकों के साथ विधानसभा धरना देकर गेट पर बैठै हैं.
डिप्टी सीएम बैरवा बोले- विपक्ष के नेता ने ठेस पहुंचाने का काम किया हैइस पूरे घटना को लेकिर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जिस आसान को विक्रमादित्य के आसान से नवाजा गया उसको विपक्ष के नेता ने ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने विपक्ष से पहले भी आग्रह किया और अभी भी चाहते हैं कि सदन में गतिरोध खत्म हो. गतिरोध को समाप्त करने के लिए संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सीएम भजनलाल शर्मा के संपर्क में हैं.
डोटासरा का आरोप- दलित नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा हैगतिरोध समाप्त करने के लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से उनकी अहम वार्ता हुई है. अगर आज भी गतिरोध नहीं टूटा तो सरकार के जवाब से पहले नेता प्रतिपक्ष का भाषण होना मुश्किल है. सदन में गतिरोध बरकरार होने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सत्ता पक्ष कांग्रेस को बदनाम करना चाह रहा है. निलंबित विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- हम 3 बार खेद जता चुके हैं. माफी की बात ही नहीं हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि दलित नेता प्रतिपक्ष को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 11:37 IST
homerajasthan
बजट बहस का आज आखिरी दिन, ‘गतिरोध’ के बीच सरकार पेश करेगी अपना जवाब!