जेल में ‘खेल’ पर भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 3 जेलकर्मी बर्खास्त और 1 गार्ड गिरफ्तार, एक के खिलाफ केस दर्ज

Last Updated:March 30, 2025, 12:07 IST
Rajasthan Samachar : राजस्थान की जेलों में हो रहे मोबाइल के खेल के साथ ही जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक केस में भजनलाल सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पेपर लीक केस में सरकार ने तीन जेलकर्मियों को बर्खास्त…और पढ़ें
भजनलाल सरकार के इस ताबड़तोड़ एक्शन से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
हाइलाइट्स
भजनलाल सरकार ने 3 जेलकर्मियों को बर्खास्त किया.जोधपुर सेंट्रल जेल में एक गार्ड गिरफ्तार.एक अन्य गार्ड के खिलाफ केस दर्ज.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की जेलों में हो रहे मिलीभगत के खेल पर अब भजनलाल सरकार सख्त हो गई है. वहीं जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक केस में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. भजनलाल सरकार ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक केस में तीन जेलकर्मियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. वहीं जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल सिम मिलने के मामले में एक जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अन्य गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक प्रकरण में शामिल दौसा की श्यालावास जेल के 2 जेलकर्मियों को समेत तीन को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें दौसा की श्यालावास जेल के योगेश कुमार और हरेंद्र सिंह समेत झुंझुनू जेल के प्रहरी दीपक मेहता को बर्खास्त किया गया है. इन्होंने परीक्षा से पहले ही सॉल्वड पेपर हासिल कर कोटपूतली के होटल हाईवे चॉइस में पेपर पढ़ा था.
जेल प्रशासन में मच गया है हड़कंपवहीं दौसा जिले की श्यालावास जेल के मेल नर्स राजकुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वह श्यालावास जेल में कैदी को चोरी छिपे मोबाइल सिम पहुंचा रहा था. जेल में ड्यूटी पर तैनात RAC गार्ड ने चेकिंग के दौरान उससे सिम बरामद की थी. सरकार की इस कार्रवाई से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पूरा अमला अलर्ट मोड पर आ गया है.
जोधपुर सेंट्रल जेल का एक गार्ड गिरफ्तारइसके साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल सिम मिलने एक अन्य मामले में वहां के जेल जेल प्रहरी राजेश बिश्नोई गिरफ्तार किया गया है. उस पर जेल में कैदी तक मोबाइल की सिम पहुंचाने का आरोप है. जोधपुर के रातानाडा थाना पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी राजेश बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. रातानाडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जोधपुर सेंट्रल जेल के गार्ड के खिलाफ केस दर्जइसके अलावा जोधपुर सेंट्रल जेल में तैनात होमगार्ड नैनाराम के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज किया गया है. उस पर जेल के तलाशी कक्ष में मोबाइल ले जाने का आरोप है. जेल के प्रवेश द्वार तलाशी कक्ष में आरोपी की जेब में मोबाइल मिला था. यह घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत ने गार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इन दोनों मामलों की जांच रातानाडा थाना पुलिस ही कर रही है.
(इनपुट- चन्द्रशेखर व्यास)
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 30, 2025, 12:07 IST
homerajasthan
जेल में ‘खेल’ पर भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, 3 जेलकर्मी बर्खास्त और 1 गिरफ्तार