सोमनाथ और काशी विश्वनाथ का सफर होगा आसान, आज से चलेगी सुपर फास्ट ट्रेन, इन यात्रियों को मिलेगा लाभ

मोहित शर्मा/ करौली.हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए यात्रीगणों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए और सफर को आसान बनाने के लिए आज से स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. जो कि क्षेत्र के यात्रियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. हालांकि कोटा- वेरावल – बनारस के बीच चलने वाली इस नई ट्रेन का ठहराव हिंडौन सिटी ना देते हुए हिंडौन सिटी से 45 किलोमीटर दूर गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर दिया गया है. जिससे हिंडौन सिटी के यात्रीगण भी गंगापुर सिटी से इस सुपरफास्ट ट्रेन लाभ ले सकते हैं.
दो द्वादश ज्योतिर्लिंगों से होगा जुड़ाव :
रेल मंडल की ओर से आज से शुरू होने वाली वाया कोटा / वेरावल – बनारस के बीच चलने वाली ट्रेन से हिंडौन सिटी के भी यात्रीगण द्वादश के दो ज्योतिर्लिंगों में शुमार बनारस के काशी विश्वनाथ व गुजरात के सोमनाथ के दर्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन से कर सकेंगे. सबसे खास बात तो यह है कि इससे दो बड़े ज्योतिर्लिंग सोमनाथ व काशी विश्वनाथ से गंगापुर सिटी में ट्रेन का ठहराव होने से सीधा जुड़ाव और आसान सफर हो सकेगा.
कोटा रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय के मुताबिक यात्रियों की सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कोटा होकर वेरावल से बनारस के मध्य नई ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह नियमित सुपरफास्ट ट्रेन 12945/ 12946 वेरावल – बनारस – वेरावल के मध्य नियमित रूप से 13 सितंबर को बनारस से व 18 सितंबर सोमवार को वेरावल से चलेगी. इसके अलावा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 02945 वेरावल बनारस सुपरफास्ट नई ट्रेन का शुभारंभ वेरावल से 11 सितंबर, सोमवार को सुबह 4:15 बजे प्रस्थान कर कोटा 11:35 पर आगमन कर बनारस अगले दिन 2:35 बजे पहुंचेगी.
इसी प्रकार नियमित नई गाड़ी संख्या 12945/ 12946 वेरावल – बनारस – वेरावल, वेरावल से बनारस के लिए प्रारंभिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 4:15 बजे प्रस्थान कर कोटा मंडल के शामगढ़ 9: 28 बजे, कोटा 11 :35 बजे और गंगापुर अगले दिन रात्रि 1: 38 बजे आगमन कर अगले दिन बनारस 2 : 35 बजे पहुंचेगी.
मालवीय ने बताया कि इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी का वातानुकूलित श्रेणी एक, द्वितीय में दो और तृतीय श्रेणी में 6 कोच होंगे. इसके अलावा एक पेंट्रीकार, 8 स्लीपर, चार सामान्य श्रेणी और दो एसएलआरडी सहित कुल 24 आईसीएफ कोच होंगे.
.
Tags: Hindi news, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 13, 2023, 13:45 IST