विधानसभा उपचुनावः बिहार और ओडिशा में भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम, जानें किन्हें मिला टिकट

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और ओडिशा में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने इनमें दो महिलाओं को टिकट दिया है. बीजेपी ने बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट से कुसुम देवी को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही मोकामा सीट से सोनम देवी को प्रत्याशी बनाया गया है.
वहीं ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट से भाजपा ने सूर्यवंशी सूरज स्थितप्रजना को टिकट दिया है. भाजपा प्रत्याशियों के नाम सामने आने के बाद इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है.
अनंत सिंह के धुर विरोधी ललन सिंह की पत्नी हैं सोनम देवी
बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने ललन सिंह की पत्नी पर सोनम देवी पर दांव लगाया है. जेडीयू नेता ललन सिंह ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं. मोकामा से भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी नलिन रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी हैं. कहा यह भी जा रहा है कि महागठबंधन से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी वहां से सोनम देवी के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं.
सुभाष सिंह की पत्नी हैं कुसुम देवी
भाजपा ने गोपालगंज विधानसभा से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया था. 59 साल के सुभाष सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. अब बीजेपी ने इस सीट से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
3 नवंबर को वोटिंग, 6 को आएंगे परिणाम
गौरतलब है कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुनावी तैयारी में जुटी है. बिहार की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें मोकामा और गोपालगंज सीट है. इसके अलावा महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, ओडिशा के धामनगर और उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ सीट पर चुनाव होने हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. 14 अक्तूबर तक उम्मीदवार इन सीटों के लिए नामांकन कर सकते हैं. तीन नवंबर को वोटिंग होगी और छह नवंबर को परिणाम जारी हो जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar assembly by-election, Bihar News, BJP, Odisha news
FIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 16:58 IST